Pulse Polio Vaccine: जोधपुर में शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो रोग से मुक्त रखने के उद्देश्य से उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत जिले में 18 सितंबर से 20 सितम्बर तक अभियान चलाया जाएगा. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.जितेंद्र पुरोहित ने बताया कि उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान का जिला स्तरीय शुभारंभ 18 सितंबर यानी रविवार से किया जाएगा. अधिकारी ने बताया कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए माइक्रो प्लान बनाया गया है. जिसके तहत स्वास्थ्यकर्मी पहले दिन बूथ पर और दूसरे-तीसरे दिन वंचित रहे नौनिहालों को सम्बन्धित वार्ड के घर-घर जाकर पांच साल तक के नौनिहालों को पोलियो की दवा पिलाएंगे.


जिला प्रशासन कर रहा तैयारी
जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कौशल दवे ने बताया कि शून्य से पांच वर्ष तक के नौनिहालों को पोलियो रोधी खुराक पिलाई जाएगी. साथ ही सभी सुपरवाईजरों को अपने अधीन आने वाले बूथों की मॉनिटरिंग करते हुए समय पर रिपोर्टिंग सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया है. डॉ. दवे ने बताया कि तीन दिन तक चलने वाले इस अभियान में 6,62,969 नौनिहालों को पोलियो रोधी दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है.


खिलाड़ियों पर मेहरबान हुई राजस्थान सरकार, नौकरी में दिया आरक्षण का एलान, पदक विजेताओं की पुरस्कार राशि भी बढ़ाई


अजमेर में भी की जा रही है तैयारी
इसके लिए सम्पूर्ण जिले में 3425 बूथ बनाए गए. साथ ही शत प्रतिशत कवरेज हेतु कोई लक्षित आयु वर्ग का बच्चा ना छूटे इसके लिए 215 ट्रांजिट टीमों का गठन किया गया है. साथ ही रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, एयरपोर्ट आदि क्षेत्रों पर दो पारियों में टीमे पोलियो की दवा पिलाएंगे. इसके साथ ही अजमेर में भी प्रशासन मुस्तैद नजर आ रहा है. इसी कड़ी में 18 सितंबर को पोलियो रविवार रखा गया है. राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत इस दिन शून्य से पांच वर्ष आयु के बच्चों को पोलियो की खुराक दी जाएगी. इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी है. भीलवाड़ा में चार लाख बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य तय किया है.


Rajasthan Crime: महिला के लिव इन पार्टनर ने उसकी नाबालिग बेटी को 3 लाख में बेचा, 40 साल के शख्स से कराई शादी