Rajasthan News: राजस्थना में स्थित जोधपुर जिले के मालकोसनी गांव में कल बीती रात एक मकान में घुसे चोर ने सो रही वृद्ध महिला का मुंह दबाकर उसके कान से सोने के टॉप्स और कुड़क निकाल कर ले गया. कान काट लेने से लहूलुहान हुई वृद्ध महिला के मुंह से काफी देर तक तो आवाज तक नहीं निकली. घर में अकेली रहने वाली वृद्ध महिला ने आज सुबह पड़ोसी को घटनाक्रम बताया. जिसके बाद लोगों ने इस घटना की सुचना बिलाड़ा थानाधिकारी को दी. जिसके बाद थानाधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी.



घर पर अकेली थी वृद्ध महिला
मालकोसनी निवासी 70 वर्षीय गीता देवी पत्नी नेनाराम प्रजापत ने बताया कि मैं घर में खाट पर सो रही थी. रात को कोई आया. मैने पूछा कौन है, तब तक उसने किसी कपड़े से मेरा मुंह दबा दिया. इसके बाद मेरे मुंह से आवाज नहीं निकली. मुंह पर कपड़ा बधा होने के कारण मैं उसका चेहरा तक नहीं देख पाई. चोर ने मेरे दोनों कान में पहने सोने के टॉप्स और कुंडल को खींच कर निकाल लिया. इस कारण मेरे कान लहूलुहान हो गए और खून बहने लग गया. इसके बाद चोर वहां से भाग गया. इस घटना के बाद वृद्धा के कान से खून बहता रहा और दहशत के मारे वह काफी देर तक कुछ बोल भी नहीं पाई. सुबह उसने अपने पड़ोसी को कल रात हुई लूट के बारे में बताया. उसके बाद अन्य लोग एकत्र हो गए. वृद्ध महिला के चार बेटे हैं. तीन राजस्थान से बाहर काम करते है, जबकि एक बेटा सरकारी कर्मचारी है.  


Udaipur News: उदयपुर एसीबी ने गुजरात के दो हेड कांस्टेबल को रंगे हाथ पकड़ा, 1.10 लाख रुपये रिश्वत लेकर हो रहे थे फरार

पुलिस को घटना स्थल पर मिला गमछा
सुबह गांव के लोगों को लूट का पता चला तो मौके पर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए. सूचना मिलने पर बिलाड़ा थानाधिकारी बाबूलाल राणा मौके पर पहुंचे. वृद्धा की खाट के पास पुलिस को काले रंग का एक गमछा मिला है. पुलिस इसी के सहारे जांच को आगे बढ़ा रही है. प्रदेश में एक के बाद एक जगह वृद्ध महिला और पुरुषों पर लुटेरी बदमाश गैंग हमला करके लूट की वारदात को अंजाम दे रही है. कुछ दिन पहले ही एक वृद्ध महिला के पांव काट कर पांव में पहले चांदी के कड़े लूट लिए. उसके बाद जोधपुर के ग्रामीण क्षेत्र में एक दिव्यांग युवक के साथ लूट की वारदात में युवक के कान तोड़कर कान में पहने सोने के टॉप्स चले गए.