Jodhpur News: रानीखेत से जैसलमेर एक्सप्रेस ट्रेन (Ranikhet-Jaisalmer Express) में एक गर्भवती महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया. यह महिला ट्रेन के एक कोच में टॉयलेट के पास प्रसव पीड़ा से तड़प रही थी. जीआरपी के एक कॉन्स्टेबल ने महिला को तड़पते हुए देखा. ट्रेन में कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था. इसके बाद कॉन्स्टेबल ने सूझबूझ दिखाते हुए ट्रेन में मौजूद महिलाओं से मदद मांगी. महिला यात्रियों ने डिलीवरी (Delivery) कराई. प्रसव पीड़ा से तड़प रही महिला ने एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया है. वहीं, ट्रेन जब पोकरण स्टेशन पहुंची तो कॉन्स्टेबल ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया.
चलती हुई रानीखेत जैसलमेर एक्सप्रेस के एस-9 कोच में यह डिलीवरी कराई गई है. ट्रेन के पोकरण पहुंचने पर कॉन्स्टेबल ओमप्रकाश ने महिला को इलाज के लिए राजकीय चिकित्सालय में भर्ती करा दिया. बताया जा रहा है कि यह महिला अपने बारे में ठीक से बता पाने की स्थिति में नहीं थी. पोकरण में इलाज के बाद महिला और उसकी नवजात बच्ची को जोधपुर के उम्मेद अस्पताल में रेफर कर दिया गया. इसके बाद कॉन्स्टेबल, महिला और उसकी बच्ची को एम्बुलेंस से उम्मेद अस्पताल पहुंचा जहां उन्हें भर्ती करा दिया गया. सोमवार को महिला और उसकी नवजात बच्ची को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया.
महिला को नारी निकेतन में कराया गया भर्ती
जीआरपी थाना जोधपुर के थानाधिकारी ने बताया कि महिला की काउंसलिंग की गई. महिला ने अपना नाम भवानी, पिता का नाम सूर्यनारायण और मां का नाम पेटमा बताया है. भवानी आंध्र प्रदेश के रहने वाली है. जिसे हिंदी नहीं आती है और वह अपना पूरा नाम और पता भी नहीं बता पा रही थी. महिला और नवजात शिशु को संरक्षण के लिए सखी वन स्टॉप में दाखिल करवाया गया था. महिला की शारीरिक और मानसिक स्थिति की जांच करने के बाद उसे नारी निकेतन जोधपुर में भेजा गया है. जीआरपी थाना द्वारा महिला के परिजनों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है.
ये भी पढ़ें-