Rajasthan Crime Latest News: जोधपुर पुलिस कमिश्नर वेस्ट के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड पुलिस थाना क्षेत्र में प्रॉपर्टी विवाद के चलते एक भाई ने अपनी बहन की चाकू घोंपकर हत्या (Murder) कर दी. हत्यारा भाई खून से सने कपड़ों में पुलिस थाने पहुंचा और कहा कि ''मैंने मेरी बहन की हत्या कर दी है.'' इस पर पुलिस भी चौंक गई. पुलिस ने आरोपी भाई को विरासत में ले लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है.

 

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पश्चिम निशांत भारद्वाज ने बताया कि चंद्रा सिंधी उर्फ़ गुड्डी (47) की उसके भाई पुरुषोत्तम सिंधी (48) ने हत्या की है. भाई-बहन के बीच विवाद हुआ था. इसी दौरान पुरुषोत्तम ने बहन पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया. इसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. घायल चंद्रा को एमडीएम अस्पताल ले ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

 

वारदात का पता लगने पर पुलिस मौके पर पहुंची. आसपास के लोगों से भी वारदात के बारे में जानकारी जुटाई गई. उन्होंने बताया कि पुरुषोत्तम 12वीं रोड के बस स्टैंड के पास फल सब्जी की दुकान लगता है. बहन का हत्यारा पुरुषोत्तम सिंधी अपने परिवार सहित अलग रहता है. वह देर शाम 7:15 बजे अपने पैतृक मकान पहुंचा था.

 

पैतृक मकान को लेकर चल रहा था विवाद
पैतृक मकान में मिले हिस्से को लेकर भाई-बहन में झगड़ा हुआ. इस दौरान पुरुषोत्तम ने मौके से ही चाकू लिया. बहन गुड्डी के गले और शरीर के अन्य हिस्सों पर ताबड़तोड़ चाकू से वार कर दिए. इससे खून के फव्वारा छूट गया. वो खुद भी लहूलुहान हो गया. बहन को मृत समझकर आरोपी वहां से निकाल कर चौपासनी पुलिस थाने पहुंचा. जहां उसने बहन की हत्या करने की जानकारी दी. आरोपी को पकड़ लिया गया, फिर उसे साथ लेकर थानाधिकारी नितिन दवे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे.

 

इन तीन वजहों से कर दी हत्या


पुलिस का कहना है कि मृतका गुड्डी ने दो शादियां की थीं लेकिन दोनों से उसका तलाक हो गया था. वह मां के मकान में रहती थी. उसके दो भाई हैं. पुरुषोत्तम अपने परिवार के साथ चौपासनी सेक्टर 9 में रहता है. एक अन्य भाई मां के मकान की निचली मंजिल पर पत्नी के साथ रहता है. पुलिस के सामने हत्या की तीन वजह सामने आई है. बहन, मां के मकान में रहती थी. आरोपी पुरुषोत्तम का आरोप है कि उसे मकान से निकाल दिया गया था. उसे अपनी बहन के चरित्र पर संदेह भी था.

तीसरी वजह यह सामने आई थी कि आरोपी ने 30 लाख रुपए किसी व्यक्ति को उधार दे रखे थे. वह उसे यह राशि वापस मांग रहा था.