Jodhpur News: जोधपुर पहुंचे आप के विधायक विनय मिश्रा, कांग्रेस और बीजेपी को लेकर दिया ये बड़ा बयान
Jodhpur: दिल्ली और पंजाब में सरकार बनाने के बाद आप के वर्कर्स के हौंसले बुलंद हैं. राजस्थान में 2023 के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसको लेकर आप ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी है.
Rajasthan News: दिल्ली के बाद पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों के हौंसले बुलंद हैं. आम आदमी पार्टी इन दिनों राजस्थान पर नजरें गड़ाए हुए हैं. राजस्थान में 2023 के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. आम आदमी पार्टी के दिल्ली के विधायक और राजस्थान प्रदेश प्रभारी विनय मिश्रा अपनी टीम के साथ संभाग स्तर पर दौरा कर रहे हैं और कार्यकर्ताओं से मिल रहे हैं. आज वे जोधपुर के सर्किट हाउस में मीडिया से रूबरू होते हुए. उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी ईमानदार लोगों के साथ काम करेगी और जो अच्छे लोग हैं वह पार्टी से जुड़ेंगे.
कांग्रेस पर लगाए ये आरोप
राजस्थान में विधानसभा चुनाव 2023 के अंत में होना है प्रदेश प्रभारी मिश्रा ने कहा कि आम आदमी पार्टी की बीजेपी से सीधी टक्कर है. राजस्थान में कांग्रस तो अंतर कलह के चलते खत्म हो रही है. मुख्यमंत्री अपनी कुर्सी बचाने के लिए जुटे हुए हैं. उन्होंने अपने मंत्री सहित सभी को भ्रष्टाचार की खुली छूट दे रखी है. सचिन पायलट मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं. जिसके चलते पार्टी वैसे ही डूबने वाली है.
Rajasthan News: राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत को मिले तोहफों की होगी नीलामी, दो बुलडोजर भी शामिल
बिजली संकट को लेकर दिया ये बयान
मिश्रा ने कहा कि राजस्थान में पानी और बिजली का संकट इतना बढ़ता जा रहा है कि पानी की समस्या भीषण होती जा रही है. पाली के लोगों को जितना पानी चाहिए उतना पानी मिल नहीं रहा है. वहां पर विरोध प्रदर्शन करने वालों के विरुद्ध मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं. प्रदेश में महिलाओं के साथ हो रहे बलात्कार जैसे घिनोने अपराध बढ़ते जा रहे हैं
आप जल्द शुरू करेगी सदस्यता अभियान
आम आदमी पार्टी राजस्थान में जल्द सदस्यता अभियान शुरू करेगी. वैसे भी आम आदमी पार्टी के प्रति मौजूदा एमएलए और पार्टी के सदस्य कई लोग आम आदमी पार्टी से जुड़ना चाहते हैं. कई ऐसे राजनीतिक परिवार जो वर्षों से राजनीति में सक्रिय हैं वह परिवार भी आम आदमी पार्टी से जुड़ना चाह रहे हैं. जब भी उनकी सदस्यता होगी उस दौरान उनके बारे में मीडिया के सामने रखा जाएगा. आम आदमी पार्टी दिल्ली मॉडल के अनुसार राजस्थान में काम करेगी. यहां पर भी भ्रष्टाचार और अपराध जिस तरह से बढ़ा हुआ है उसे रोकने के लिए काम किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें-