Jodhpur: जोधपुर के जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने जब से अपना पदभार संभाला है. शहर के विकास कार्यों को अपनी प्राथमिकता समझते हुए शहर के विकास व पर्यटन बढ़ाने को लेकर जमीनी हकीकत का जायजा अपनी टीम के साथ ले रहे हैं. एबीपी न्यूज़ की खबर का असर भी देखने को मिला. बता दें कि माचिया किले में स्वतंत्रता सेनानियों को काला पानी की सजा दी गई थी उस जगह की दुर्दशा को कुछ दिन पूर्व एबीपी न्यूज़ ने प्रमुखता से बताया था. वहां पर जिला कलेक्टर पहुंचे और विकास कार्यों को लेकर डीपीआर बनाने का आदेश दिया. इसे पर्यटन की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण मानते हुए इस माचिया किले को पर्यटक भी देख सके इस पर भी रोड मैप बनाने का आदेश दिया है.


शहर के अन्य विकास कार्यों का भी जायजा लिया. सोचती गेट पर बनने वाले मल्टी लेवल पार्किंग, कायलाना झील, टाउन हॉल के विकास कार्य को लेकर अधिकारियों से बात की. इस दौरान जेडीए आयुक्त इंद्रजीत सिंह यादव, माचिया बायोलॉजिकल पार्क के एसीएफ विजय बोराणा व नगर निगम के अधिकारी भी मौजूद रहे. सभी से फीडबैक लेकर आने वाले बजट में जोधपुर के विकास को लेकर तैयारियां की गई. अन्य डीपीआर भी बनाने के लिए आदेश दिये गये.


जानें माचिया किले का ऐतिहासिक महत्व


माचिया किले में स्वतंत्रता सेनानियों को काला पानी की सजा दी गई थी. यहां पर करीब 22 स्वतंत्रता सेनानियों को प्रताड़ना देने के लिए रखा गया था. इस किले में स्वतंत्रता सेनानियों की कुछ तस्वीरें हमने (एबीपी न्यूज़) दिखाई थीं जो कि यहां की दुर्दशा से जड़ी थी. अब जिला कलेक्टर ने तस्वीरों के लिए भी आदेश दिए हैं कि इनको अलग तरीके से बना कर यहां पर लगाई जाए और साथ ही यहां पर जल्द विकास कार्य शुरू किए जाएं. 


इसे भी पढ़ें :


Bundi: शानू शूटर हत्याकांड का पर्दाफाश, 9 लोग गिरफ्तार, फैक्ट्री कर्मचारियों के फोटो हुए वायरल


Chittorgarh: संतान नहीं हुई तो किसान ने गोद लेकर गाय की धूमधाम से कराई शादी, पांच लाख का खर्च, पूरे गांव को दिया न्यौता