Jodhpur News: भगवा झंडे के साथ एबीवीपी ने निकाली शोभा यात्रा, कहा- 'देश विरोधी शक्तियां हर कैंपस में उठ रही'
Rajasthan News: इस यात्रा में 10 जिले के करीब 1000 छात्र-छात्राएं शामिल हुए. उन्होंने देश की नई शिक्षा नीति को लेकर संगठन और उसकी कार्यप्रणाली से रूबरू करवाया.
ABVP Shobha Yatra: जोधपुर के शिकारगढ़ क्षेत्र में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) का 58वां तीन दिवसीय अधिवेशन का आयोजन हो रहा है. इस के दौरान अधिवेशन में शामिल छात्र-छात्राओं ने शोभायात्रा निकाली. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 10 जिलों की छात्र इकाई इस तीन दिवसीय अधिवेशन में शामिल हुई थी. शोभायात्रा में पदाधिकारी सहित छात्र छात्राओं ने भारत माता की जय के नारे लगाते हुए संदेश भी दिया. सरदारपुरा के गांधी मैदान से शोभायात्रा की शुरुआत की गई. यह यात्रा घंटाघर पहुंचकर संपन्न हुई. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र-छात्रा गले में भगवा दुपट्टा और हाथों में भगवा ध्वज लेकर एक जनसैलाब की तरह सड़कों से गुजरे.
लोगों ने फूलों की बारिश कर उनका स्वागत किया. शोभायात्रा में 10 जिले के करीब 1000 छात्र-छात्राएं शामिल हुए. तीन दिवसीय अधिवेशन में जोधपुर प्रांत के अलग-अलग जिले से आए छात्र-छात्राओं और कार्यकर्ताओं का लोगों ने सड़कों पर स्वागत किया. उन्होंने देश की नई शिक्षा नीति को लेकर संगठन और उसकी कार्यप्रणाली से रूबरू करवाया. इस दौरान उन्होंने विद्यार्थी परिषद के नारों का इतिहास बताया. साथ ही, विकास किस तरीके का रहा है और हर एक नारा विद्यार्थी परिषद के एक-एक आंदोलन के बारे में क्या बताता है, इसे लेकर बात की. इसके अलावा, उन्होंने यह भी बताया कि प्रसिद्ध एक-एक आंदोलन देश की समस्याओं के समाधान के लिए हुआ. देश का सबसे बड़ा छात्र संगठन होने के नाते समाज की समस्या, शैक्षिक समस्याओं को लेकर सदैव तत्पर रहते हैं.
देश विरोधी शक्तियां हर कैंपस में उठ रही
जोधपुर के शिकारगढ़ क्षेत्र में चल रहे तीन दिवसीय अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अधिवेशन में कार्यकर्ताओं ने शहर में होने वाली जी-20 सम्मेलन को लेकर भी आकर्षक पेंटिंग बनाई. कार्यक्रम का समापन घंटाघर में किया गया, जहां पर खुला अधिवेशन किया गया. इसमें अलग-अलग प्रांतों से आए हुए कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने अपना संबोधन दिया. एबीवीपी के तीन दिवसीय अधिवेशन को लेकर मुख्य मुद्दे छात्रों की समस्याएं, पेपर लीक और बढ़ते भ्रष्टाचार को लेकर मंथन किया गया. इस दौरान क्षेत्र प्रचारक निम्बारामजी ने बताया कि आज देश विरोधी शक्तियां हर कैंपस में उठ खड़ी हो रही है. इन्हें मुंहतोड़ जवाब देने की आवश्यकता है, विद्यार्थी परिषद संगठन इनके लिए काफी है.
साथ ही विद्यार्थी परिषद के इतिहास विकास के बारे में बताते हुए कहा कि विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं को आज देश और समाज में परिवर्तन करने की आवश्यकता है. देश और समाज में परिवर्तन की आवश्यकता है. मिशन साहसी कार्यक्रम के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि यह हर्ष का विषय है कि 10 लाख से ज्यादा देशभर में छात्राओं को प्रशिक्षित करने का काम विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने किया है. साथ ही विद्यार्थी परिषद इस तरीके के अभियानों के माध्यम से देश और समाज में परिवर्तन करने का काम कर रहा है. व्यक्ति निर्माण से समाज निर्माण और समाज, राष्ट्र निर्माण करने की परंपरा को आगे बढ़ा रहा है. ऐसे लोगों को खड़े करने की आवश्यकता है.
Rajasthan में और बेहतर होगा पुलिसिंग सिस्टम, गहलोत सरकार ने 26 नए थाने और 3 साइबर थानों की दी मंजूरी