जोधपुर में ACB का एक्शन, बीएड कॉलेज की लेक्चरर को रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार
Jodhpur News: राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो का एक्शन जारी है. जोधपुर एसीबी की ईकाई ने लेक्चरर को गिरफ्तार किया है. बीएड कॉलेज की लेक्चरर पर 15 हजार रिश्वत मांगने का आरोप है.

Rajasthan News: राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो रिश्वतखोर अधिकारियों-कर्मचारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहा है. जोधपुर में एसीबी की टीम ने बीएड कॉलेज की लेक्चरर को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक रवि प्रकाश मेहरडा ने बताया कि रिश्वत मांगे जाने की शिकायत मिली थी. शिकायत की पुष्टि होने के बाद एसीबी की जोधपुर ईकाई ने लेक्चरर मीनाक्षी को 15 हजार रुपये रिश्वत लेते धर दबोचा. उन्होंने बताया कि लेक्चरर मीनाक्षी ने एसएलबीएस बीएड कॉलेज की छात्रा से इंटर्नशिप का रिलीविंग लेटर जारी करने के बदले रिश्वत में मांगे थे.
बीएड कॉलेज में पढ़ाई करने वाली प्रथम वर्ष की छात्रा का कहना था कि रिश्वत नहीं देने पर परेशान किया जा रहा है. शिकायत पर लेक्चरर को पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया. एसीबी के महानिदेशक ने बताया कि एसएलबीएस बीएड कॉलेज की लेक्चरर मीनाक्षी को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तारी के बाद मीनाक्षी से पूछताछ की जा रही है. एसीबी ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की है. लेक्चरर की गिरफ्तारी से हड़कंप मच गया.
रिश्वतखोरी के खिलाफ एसीबी का बड़ा एक्शन
एसीबी ने कहा कि रिश्वतखोरी मामले में अन्य संदिग्धों की भूमिका की भी जांच की जाएगी. एसीबी के महानिदेशक रवि प्रकाश मेहरडा ने बताया कि राज्य सरकार की भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति है. भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में आम जन को भी आगे आना होगा. एसीबी के हेल्पलाइन नंबर पर भी शिकायत दर्ज कराई जा सकती है.
बीएड कॉलेज की लेक्चरर रंगे हाथों गिरफ्तार
बता दें कि रिश्वतखोरी पर एसीबी एक्शन मोड में है. शिकायत पर ताबड़तोड़ कार्रवाई हो रही है. आए दिन रिश्वतखोर एसीबी के शिकंजे में फंस रहे हैं. सख्ती के बावजूद रिश्वतखोरी पर लगाम नहीं लग पा रही है. रिश्वतखोरी का जाल शैक्षिण संस्थानों तक फैल गया है. भ्रष्टाचार का ताजा मामला शिक्षा के मंदिर माने जाने वाले कॉलेज में हुआ है.
ये भी पढ़ें - 'आप पानी के लिए जेल भेज देंगे, तानाशाही नहीं है ये?' राजस्थान सरकार पर भड़के प्रताप सिंह खाचरियावास
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
