Jodhpur News: राजस्थान के जोधपुर से एक दर्दनाक हादसे ने सबको  जोधपुर के ग्रामीण क्षेत्र देचू के मांडल में करंट की चपेट में आने से 3 लोगों की मौत हो गई है. घर के भीतर बने पानी की टंकी में गिरी लड़की को बचाने के दौरान लोहे की सीढ़ी के ऊपर बिजली के तार नंगे थे जिससे करंट सीढ़ी में फैल गया और करंट की चपेट में आने से 8 लोग झुलस गए जिसमें से 3 जख्मी है, 2 की हालत गंभीर है और मौके पर 3 लोगों की मौत हुई है.


दोनों गंभीर मरीजों को जोधपुर रेफर किया गया है. जोधपुर से करीब 100 किलोमीटर दूर देचू के पास मंडला कला गांव में मंगलवार की शाम करीब 7 बजे भजनलाल बिश्नोई के घर ये दर्दनाक हादसा हुआ, हादसे के बाद परिवार में मातम फैल गया. 


घायलों का अस्पताल में उपचार जारी


मंगलवार की शाम करीब 7 बजे 15 वर्षीय पुत्री वर्षा घर के बाहर बने पानी की टंकी में गिर गई, उसे निकालने के लिए परिजनों और पड़ोसियों अफरा-तफरी मच गई, सभी लोग उसे बचाने का प्रयास करने लगे और इसके लिए लोहे की सीढ़ी लेकर आए जो सीधे टैंक में उतारने की कोशिश कर रहे थे, इसी दौरान घर के उपर से निकले नंगे तार से लोहे की सीढ़ी समपर्क में आ गई, करंट पूरी सीढ़ी में फैल गया और इसके संपर्क में आने से 8 लोग झुलस गए.


सभी घायलों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया जहां पर 3 लोगों को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया, 5 घायलों में से 2 की हालत गंभीर होने की वजह से महात्मा गांधी हॉस्पिटल जयपुर रेफर किया गया है.


पुलिस का बयान


देचू पुलिस थाना अधिकारी ने बताया कि मंडला कला गांव के भजनलाल बिश्नोई के घर में उनकी पुत्री वर्षा पानी की टंकी में गिर गई. उसको बचाने के नीयत से परिजन व पड़ोसियों ने कोशिश की और पानी की टंकी में लोहे की सीढ़ी उतारने के दौरान बिजली के खुले तारो से टच हो गई, जिससे करंट सीढ़ी में फैल गया. परिवार के लोग व पड़ोसी करंट की चपेट में आ गए जिनमें से 3 लोगों की मौत हो गई और 5 घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है. 


यह भी पढ़ें: Ashok Gehlot Birthday: सीएम गहलोत की तस्वीर के साथ बनाए गए स्पेशल बर्थडे केक, देख आप भी रह जाएंगे हैरान