Jodhpur Action Against Illegal Water Connections: देश सहित प्रदेश में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है. इस भीषण गर्मी के चलते पानी की किल्लत को लेकर धरने प्रदर्शन हो रहे है. जोधपुर में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की टीम की अवैध जल कनेक्शन के जरिए पानी का दुरुपयोग करने वालों पर विभाग ने करवाई शुरू कर दी है.


जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की टीम ने नगर निगम उपखंड डिगाडी क्षेत्र में अवैध जल कनेक्शन और जलापूर्ति के दौरान पाइप लाइन से सीधे अवैध रूप से बूस्टर लगाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की है.


काटे गए 28 अवैध जल कनेक्शन
जोधपुर जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल के निर्देशानुसार कार्रवाई का निरीक्षण जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग नगर व्रत जोधपुर के अधीक्षक अभियंता जगदीश चंद्र व्यास नियुक्त प्रशिक्षण आईपीएस अक्षत द्वारा किया गया है. अधीक्षण अभियंता जगदीश चंद्र व्यास के अनुसार नांदडी में पेयजल समस्या की शिकायतें मिल रही थी.


जिस पर अवैध कनेक्शन चिन्हित कर अधिशाषी अभियंता मनोज भवण, सहायक अभियंता भरत सिंह राजपुरोहित, ओम प्रकाश चौधरी, तरुण परमार और कनिष्ठ अभियंता अनिल कुमार बेरवा, विनोद वैष्णव ,जतन सिंह सहित विभाग की टीम द्वारा पुलिस जाब्ता के साथ नांदडी उच्च जलाशय के आसपास और डिगाड़ी क्षेत्र में 28 अवैध जल कनेक्शन काटे गए 


कठोर से कठोर की जाएगी कार्रवाई 
अधीक्षण अभियंता जगदीश चंद्र व्यास ने बताया कि जलापूर्ति के दौरान अवैध रूप से बूस्टर लगाने वालों के बूस्टर जब्त किए गए. साथ ही, घरों में से टैंकर भरवा कर बेचने वालों के विरुद्ध नियमानुसार पेनल्टी लगाते हुए. एफआईआर दर्ज करवाकर विधिक प्रक्रिया के तहत कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी. 


क्षेत्र में घरों से टैंकर भरवाने वालों के विरुद्ध नियमानुसार लगाने की कार्रवाई की गई. उन्होंने बताया कि पानी के अवैध कनेक्शन आपूर्ति के दौरान बूस्टर लगाने वालों व घरों से टैंकर भरने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. ऐसा करने वालों पर एफआईआर दर्ज कर विधिपूर्वक कठोर से कठोर कार्रवाई किए जाने का निर्णय लिया गया.


ये भी पढ़ें: राजस्थान विधानसभा की पांच सीटों पर उपचुनाव के लिए तैयारी तेज, कई बड़े नामों पर हो रही चर्चा!