Jodhpur Conversion Case: जोधपुर (Jodhpur) शहर में ईसाई मिशनरियों (Christian Missionaries) की तरफ से हिंदुओं का धर्म परिवर्तन कराने का मामला अब तूल पकड़ने लगा है. विश्व हिंदू परिषद (Vishwa Hindu Parishad) धर्मांतरण (Conversion) के मामले को लेकर काफी आक्रामक हो चुका है. 2 दिन पूर्व एक चर्च (Church) के पादरी की तरफ से जोधपुर में कुछ परिवारों का धर्म परिवर्तन कराने का मामला सामने आया था. अब विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल (Bajrang Dal) के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने आह्वान किया है कि 5 जून को उसी चर्च के बाहर जाकर हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) का पाठ करेंगे.
कठोर कानून बनाने की मांग
विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के पदाधिकारियों ने कहा कि गरीब और मजदूर वर्ग के भोले भाले हिंदुओं का धर्मांतरण किया जा रहा है. देश के दक्षिण क्षेत्र तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना सहित अन्य राज्यों से आए मिशनरी के लोगों के जरिए शहर में तेजी से धर्मांतरण का कार्य किया जा रहा है. धर्मांतरण के विरोध में विश्व हिंदू परिषद महानगर की तरफ से राज्य सरकार से धर्मांतरण को लेकर कठोर कानून बनाने की मांग की गई है. वहीं, बताया गया कि धर्मांतरण कराने वाले ईसाई मिशनरी गरीब परिवार के लोगों को बहला-फुसलाकर रुपयों का लालच देते हुए विशेष तौर से धर्म परिवर्तन किया जा रहा है इस पर जल्द रोक लगाई जाए.
धर्मांतरण का लगातार प्रयास किया जा रहा है
जोधपुर के कुड़ी हाउसिंग बोर्ड पुलिस थाना क्षेत्र में 2 दिन पूर्व धर्मांतरण का मामला सामने आया था. जिसकी सूचना मिलने पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर हंगामा किया. पुलिस को बुलाया गया, पुलिस ने मौके से ईसाई मिशनरी पादरी दंपत्ति की गिरफ्तारी की, लेकिन गई दूसरे दिन उनकी जमानत हो गई. विश्व हिंदू परिषद के महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने बताया कि कुड़ी हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में 15 से अधिक परिवारों से वीएचपी ने संपर्क कर जानकारी जुटाई तो पता चला कि डेढ़ सौ से अधिक परिवार मिशनरी के संपर्क में हैं और जल्द ही सभी के धर्म परिवर्तन की संभावना है. हर रविवार सेवा बस्ती से लोगों को बसों में ले जाकर चर्चों में प्रलोभन देकर धर्मांतरण का लगातार प्रयास किया जा रहा है. शहर के बाहरी क्षेत्र में दक्षिण भारत से आए मिशनरी के लोगों पर सीआईडी की नजर रहे, ऐसा प्रयास सरकार का होना चाहिए. रविवार को कच्ची बस्ती में प्रशासन की तरफ से विशेष निगरानी रखी जाए. विश्व हिंदू परिषद का प्रतिनिधिमंडल जल्द ही संपूर्ण राजस्थान में विधायकों से मिलकर प्रभावी कड़ा कानून बनाने की मांग करेगा.
हनुमान चालीसा का होगा पाठ
पंडित राजेश दवे ने बताया कि राजस्थान सरकार पर जल्द कानून बनाने को लेकर दबाव बनाएंगे. जैसे अन्य राज्य उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, गुजरात में धर्मांतरण को लेकर कानून बना हुआ है. उसी प्रकार राजस्थान में भी कानून बनाया जाए. विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता शनिवार रविवार को सेवा बस्ती से जन जागरण का कार्य संतों को साथ लेकर करेंगे. वहीं, आगामी रविवार 5 जून से विश्व हिंदू परिषद चर्च के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ का अभियान भी चलाएगा.
ये भी पढ़ें:
Rajasthan News: राजस्थान में 14.79 उपभोक्ताओं का बिजली बिल आया जीरो, जानिए कैसे मिला सभी को लाभ