Jodhpur School Closed: भारी बारिश के चलते जोधपुर में 28 जुलाई को बंद रहेंगे सभी स्कूल, आदेश जारी
Jodhpur School News: राजस्थान के जोधपुर में हुई भारी बारिश के बाद जिला प्रशासन ने कल 28 जुलाई को जिले के सभी स्कूलों को बंद करने का निर्देश दिया है.
Rajasthan Jodhpur All School Closed: राजस्थान के कई इलाकों में हुई तेज बारिश से जलभराव की समस्या हो गई है. इसी बीच जोधपुर जिला प्रशासन ने कल 28 जुलाई को भारी बारिश के चलते सभी स्कूल बंद करने का निर्देश दिया है. भारी बारिश को देखते हुए जोधपुर के जिला प्रशासन ने ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में सभी निजी व सरकारी स्कूलों को बुधवार को बंद रखने के निर्देश जारी किए हैं. बता दें कि जोधपुर जिले में बारिश के बाद भरे पानी में डूबने से चार बच्चों की मौत हो गई है.
राजस्थान के कई हिस्सों में लगातार भारी बारिश से उपजे जलजमाव के संकट का असर रेल यातायात पर भी पड़ रहा है. राज्य में कई ट्रेन रद्द कर दी गई हैं, जबकि कई के मार्गों में परिवर्तन किया गया है. उत्तर-पश्चिम रेलवे के एक प्रवक्ता ने बताया कि भारी बारिश के कारण जोधपुर संभाग के राई का बाग स्टेशन तथा राई का बाग और जोधपुर कैंट स्टेशन के बीच पानी भर जाने के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा.
भारी बारिश के चलते कई ट्रेनें हुईं रद्द
उन्होंने बताया कि इसके चलते कम से कम पांच ट्रेन पूरी तरह रद्द की गई हैं, जिनमें बुधवार को चलने वाली भगत की कोठी–तिरुचिरापल्ली ट्रेन, जोधपुर–जैसलमेर ट्रेन तथा जोधपुर–हिसार ट्रेन..28 जुलाई को चलने वाली हिसार–बीकानेर ट्रेन और 30 जुलाई को चलने वाली तिरुचिरापल्ली–भगत की कोठी ट्रेन शामिल है. प्रवक्ता ने बताया कि इनके अलावा अनेक ट्रेन आंशिक रूप से रद्द की गई हैं तथा कई के मार्ग में परिवर्तन किया गया है.
बाढ़ जैसे हालात हुए पैदा
राजस्थान के कई इलाकों में लगातार मूसलाधार बारिश से मंगलवार को राजस्थान के जोधपुर, भीलवाड़ा, जालोर और चित्तौड़गढ़ जिलों के अनेक इलाकों में जलभराव के चलते बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए। सड़कें और रेल पटरियां जलमग्न हो गईं.
Udaipur News: उदयपुर में लूट के इरादे से बदमाश ने की थी महिला की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा