Rajasthan News: महाराष्ट्र के अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा (Navneet Rana) ने कहा है कि राजस्थान में भी हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) का पाठ होना जरूरी है. निर्दलीय सांसद नवनीत राणा शुक्रवार (20 जनवरी) को विदेश मंत्रालय की एक कमेटी की बैठक में हिस्सा लेने के लिए जोधपुर पहुंची थीं. जोधपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में अमरावती सांसद राजस्थान की अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) सरकार पर पूछे गए सवाल का जवाब दे रही थीं. उन्होंने कहा कि राजस्थान में भी हनुमान चालीसा पाठ की बहुत जरूरत है. जल्द ही समय आएगा जब हम हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे. उन्होंने कहा कि विचारधारा वाली सरकार आने वाली है. भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) पर भी उन्होंने निशाना साधा. कहा कि हमारा भारत जब टूटा ही नहीं तो क्या जोड़ा जा रहा है.
'पीएम मोदी ने धारा 370 हटाकर भारत को जोड़ा है'
नवनीत राणा ने कहा कि एक जगह से टूटे अंग को जोड़ने का काम पीएम मोदी (PM Modi) ने किया. कश्मीर में धारा 370 को हटाकर प्रधानमंत्री मोदी ने जोड़ने का काम किया है. नवनीत राणा ने तंज कसते हुए कहा कि उनसे पूछ लीजिए कौन सा अंग भारत का टूटा हुआ था. दिल्ली में महिला पहलवानों के प्रदर्शन पर सांसद ने कहा कि यौन शोषण के आरोप पर कार्रवाई होनी चाहिए. आरोपी किसी भी पद पर हो या कितना प्रभावशाली हो. कार्रवाई होने और सजा मिलने से समाज में संदेश जाएगा.
फिल्म 'पठान' के विवाद पर क्या बोलीं नवनीत राणा?
बीजेपी में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हिंदू और हिंदुत्व के मुद्दे पर काम करने वाली सरकार के साथ हैं. शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' के विवाद (Pathan Movie Controversy) पर उन्होंने कहा कि हर किसी को बॉयकॉट नहीं करना चाहिए. बॉलीवुड (Bollywood) आर्थिक रूप से मजबूत इंडस्ट्री है. देश को बहुत बड़ा सपोर्ट बॉलीवुड से मिलता है. बॉलीवुड से कई लोगों को रोजगार मिलता है. किसी की भावना आहत होने या संस्कृति को ठेस पहंचने पर सेंसर बोर्ड है. उन्होंने सेंसर बोर्ड की भूमिका की सराहना की. निर्दलीय सांसद नवनीत राणा ने सैनिक परिवार में जन्म लेने को गौरव की बात बताया और कहा कि देश के प्रति सेवा की भावना लेकर राजनीति की शुरुआत की है.