Jodhpur News: जोधपुर  में सोमवार को दो मासूम बच्चों के साथ एक महिला ने ट्रेन आगे कूदकर जान देने के मामले ने लोगों को स्तब्ध कर दिया है. सुसाइड के इस मामले में वजह सामने आ गई है. महिला के पति की बेवफाई से आहत होकर महिला ने अपने दो मासूम बच्चों के साथ अपनी जिंदगी खत्म कर ली. 


जानकारी के मुताबिक महिला गांव में रहती थी. वहीं उसका पति जोधपुर शहर में रहता था. अपने पति को जन्मदिन की बधाई देने के लिए जोधपुर में अपने पति के कमरे पर पहुंच गई, वहां जाकर देखा तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. पता चला कि उसका पति वहां एक युवती के साथ लिव इन में रहता है. इसे देखकर महिला ने पति की बेवफाई का सबूत मोबाइल में रिकॉर्ड किया और रोते रोते बच्चे को लेकर वहां से निकल गई. महिला इतनी आहत हो गई थी कि वह गांव जाने की बजाए दोनों मासूम बच्चों को लेकर ट्रेन के आगे कूद गई थी.


आरोपी पति और युवती फरार
वहीं जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के करवड पुलिस थाने में इस सुसाइड का मामला दर्ज किया गया है. मामले के जांच अधिकारी ने बताया कि नागौर रोड के मंडलानाथ इलाके में सोमवार सुबह नौ बजे के करीब बीरमा देवी ने अपने दो बच्चों के साथ फलौदी की तरफ से आ रही मालगाड़ी के सामने छलांग लगा ली थी. इस हादसे में महिला सहित दोनों बच्चों की मौत हो गई. जिस मालगाड़ी के आगे कूदकर सुसाइड किया था. उस ट्रेन के चालक ने ट्रेन को रोका और शवों को हटाने में मदद की. पुलिस ने शवों को महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया दिया. परिजनों की शिकायत पर पति और आरोपी महिला की तलाश की जा रही है. घटना के बाद से महिला का पति सुरेश फरार है. उसकी गिरफ्तारी के बाद स्थिति साफ होगी.


महिला को पति पर था शक
बता दें कि जोधपुर जिले के लोहावट पल्ली विश्नोइया की ढाणी निवासी बिरमा देवी की शादी सुरेश बिश्नोई के साथ 2016 में हुई थी. शादी के बाद पहले कार्तिक फिर विशाल का जन्म हुआ. शादी के 4 साल तक तो सब कुछ ठीक चल रहा था. सुरेश नौकरी की तलाश में गांव से जोधपुर शहर आ गया. यहां किराए पर कमरा लेकर रहने लगा. अचानक 2021 में पति-पत्नी के बीच झगड़े होने लगे. जिसके चलते सुरेश ज्यादातर जोधपुर में ही रहने लगा था. पिछले 2 सालों से बीरमा देवी को अपने पति पर शक होने के बाद उसने अपने पीहर और ससुराल वालों को बताया था. परिजनों ने बताया कि इसे लेकर एक मीटिंग भी हुई थी. जिसमें सुरेश ने साफ इंकार कर दिया था कि उसका किसी महिला के साथ कोई चक्कर नहीं है. उसके बाद से बिरमा से दूर रहने लगा. जोधपुर से अपने गांव बहुत कम आता था.


ये भी पढ़ें


Rajasthan News: 21 फीट लंबी दाढ़ी से उठा लेते हैं गैस के 2 सिलेंडर एक साथ, चैम्पियन बाबा ने बताई राज की बात?