Jodhpur: भैंस चोरी का आरोपी नहीं बनाने के एवज में ASI मांग रहा था रिश्वत, ACB ने किया रंगे हाथों ट्रैप
Rajasthan ACB Action: जोधपुर ग्रामीण बिलाड़ा थाने का एएसआई भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के शिकंजे में फंस गया. स्पेशल टीम ने 7 हजार रिश्वत लेते हुए एएसआई को रंगे हाथों दबोचा.
Rajasthan Crime News: राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (Anti Corruption Bureau) की रिश्वतखोरों के खिलाफ कार्रवाई जारी है. इस बार एसीबी ने जोधपुर ग्रामीण बिलाड़ा थाने के एएसआई को पकड़ा है. एएसआई रामाकिशन बिश्नोई ने युवक से भैंस चोरी का आरोपी नहीं बनाने के एवज में 15 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जोधपुर की स्पेशल टीम ने 7 हजार रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों रिश्वतखोर एएसआई को दबोचा लिया.
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक हेमंत प्रियदर्शी ने बताया कि परिवादी ने शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत के मुताबिक बिलाड़ा थाने का एएसआई रामाकिशन बिश्नोई ने भैंस चोरी का आरोपी नहीं बनाने की एवज में 15 हजार रुपए की मांग कर रहा था.
रिश्वतखोरी पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो का प्रहार जारी
रिश्वत की रकम नहीं देने पर लगातार परेशान भी कर रहा था. शिकायत सही पाए जाने पर एसीबी टीम ने ट्रैप की कार्रवाई की. एसीबी की टीम ने रामकिशन बिश्नोई को परिवादी से 7000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. हेमन्त प्रियदर्शी ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टोल-फ्री हेल्पलाइन नं. 1064 और WhatsApp हेल्पलाइन नं. 94135-02834 पर संपर्क कर भ्रष्टाचार के विरूद्ध अभियान में महत्वपूर्ण योगदान दें. एसीबी आपके वैध काम को करवाने में पूरी मदद करेगी.
गौरतलब कि एसीबी राजस्थान राज्य कर्मियों के साथ-साथ केंद्रीय कर्मचारियों पर भी कार्रवाई करने को अधिकृत है. इससे पहले जोधपुर की भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने बाड़मेर (Barmer) में बड़ी कार्रवाई की थी. गीरल लिग्नाइट लिमिटेड का डिप्टी चीफ इंजीनियर 36 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया. जोधपुर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम आरोपी डिप्टी चीफ इंजीनियर से पूछताछ में जुटी है. परिवादी ने बताया कि कमिशन नहीं देने के एवज में डिप्टी चीफ इंजीनियर 7 लाख रुपये के बिल पास नहीं कर रहा था.