Rajasthan News: राजस्थान में जोधपुर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (Anti Corruption Bureau Jodhpur) की कार्रवाई लगातार जारी है. भ्रष्टाचारियों को रंगे हाथों पकड़कर सलाखों के पीछे पहुंचाया जा रहा है. फरियादी की शिकायत पर नर्सिंग ऑफिसर और यूडीसी को एसीबी की टीम ने पकड़ा है. एसीबी के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि मामला पेंशन की फाइल जल्द तैयार करने के एवज में रिश्वत का है.


फरियादी चंद्र प्रकाश शर्मा ने बुधवार को शिकायत दी. उन्होंने बताया कि पत्नी लवलीना की पेंशन के दस्तवाज जल्द करने की एवज में मदेरणा कॉलोनी अस्पताल का यूडीसी हरेंद्र सिंह 11 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा है. एसीबी के महानिदेशक ने बताया कि फरियादी की शिकायत का सत्यापन कराया गया. जोधपुर इकाई के उप अधीक्षक पुलिस गोरधनराम की अगुवाई में शिकायत का सत्यापन हुआ.


एसीबी के शिकंजे में नर्सिंग ऑफिसर और यूडीसी


पीड़ित की आरोपी के साथ बातचीत करायी गयी. बातचीत में आरोपी हरेंद्र सिंह ने रिश्वत की राशि लेकर फरियादी को शास्त्री सर्किल स्थित मथुरादास माथुर अस्पताल के पास बुलाया. घात लगाये बैठी एसीबी की टीम ने आज ईएसआई चिकित्सालय के वरिष्ठ सहायक हरेन्द्र सिंह राजपूत और सीनियर नर्सिंग ऑफिसर जयप्रकाश राजपुरोहित को एसीबी की टीम ने 11 हजार रुपये की रिश्वत के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.


पेंशन की फाइल जल्द तैयार करने के लिए मांगी रिश्वत


पूछताछ में हरेंद्र सिंह ने बताया कि 11 हजार की रिश्वत नर्सिंग ऑफिसर जयप्रकाश राजपुरोहित के कहने पर ली थी. एसीबी की टीम दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है. डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने लोगों से अपील की है कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की हेल्पलाइन नं. 1064 और व्हाट्सएप नं 94135-02834 पर भ्रष्टाचार के विरुद्ध अभियान में आगे आने को कहा है. उन्होंने कहा कि एसीबी वैध कार्य को करवाने में पूरी मदद करेगी. 


ये भी पढ़ें-


Rajasthan: मंदिरों की जमीन पर कब्जा करने वालों पर होगा सख्त एक्शन, विधानसभा में बोले मंत्री जोराराम कुमावत