Jodhpur Murder Case: राजस्थान के जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट ईस्ट (Jodhpur Police Commissionerate East) के रातानाडा पुलिस थाने (Ratanada Police Station) के सैन्य क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया, जब सैन्य क्वार्टर में एक फौजी की पत्नी औ बेटी की लाश अधजली हालत में मिली. इस मामले में सेना की ओर से मृतका के पति पर एफआईआर दर्ज करवाई गई है. सेना से मिली तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी फौजी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस ने मृतका के परिजनों को सूचना देकर मौके पर बुलवाया गया है.
सेना पुलिस को तहरीर देकर में बताया है कि आरोपी फौजी नायक रामप्रसाद शर्मा ने जोधपुर में 12वीं वर्कशॉप में पत्नी और बेटी की जहर देकर हत्या कर दी, बाद में दोनों के शवों को जला दिया. वहीं आरोपी फौजी ने दावा किया कि शॉर्ट सर्किट से आग लगने के कारण दोनों जल गए, आग की लपटें तेज होने के कारण वह आग बुझाने के लिए घर से बाहर निकल गया था. हालांकि सेना की शिकायत के बाद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और मामले से संबंधित सभी साक्ष्य जुटाने शुरू कर दिये हैं.
शक के आधार पर पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
सैन्य क्षेत्र में स्थित हामिद बाग में नायक रामप्रसाद के क्वार्टर में सुबह 4 बजे आग लग गई. घटना की सूचना मिलते ही सुबह 6 बजे मौके पर पहुंची पुलिस को रामप्रसाद की पत्नी रुक्मिणी और दो साल की बेटी रिद्धिमा का शव अधजले हालत में बेड पर पड़ा मिला. घटना के समय रामप्रसाद घर में ही था. पुलिस ने शक के आधार पर आरोपी रामप्रसाद शर्मा को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी. आरोपी ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि जिस समय ये हादसा हुआ उसका दिमाग काम नहीं कर रहा था. शार्ट सर्किट से विस्फोट हुए तब हेल्प के लिए घर से बाहर भागा. पड़ोसियों ने आग बुझाई. पुलिस के मुताबिक पूछताछ में उसके चेहरे पर कोई शिकन नहीं थी. उसके रामप्रसाद शर्मा के मोबाइल से भी कोई जानकारी नहीं मिली, आरोपी ने वारादत से पहले सारा डाटा डिलीट कर दिया था. वहीं आरोपी ने पूछने के बाद बताया कि वह मोबाइल कम ही यूज करता है.
पुलिस ने हत्याकांड की बताई ये वजह
इस हत्याकांड को लेकर डीसीपी ईस्ट अमृता दुहन ने बताया कि सूचना के बाद दोनों के परिजन जोधपुर पहुंचे. दोनों की वैवाहिक जीवन हंसी खुशी से चल रहा था. बीते कुछ दिनों से पत्नि को पति पर शक होने लगा था. मृतका अपने पति के मोबाइल पर बातचीत पर भी नजर रखने लगी थी. पत्नी की ये बात आरोपी नायक पति को खटकने लगी थी. उन्होंने बताया कि रात को सोते हुए आरोपी ने पत्नी की गला घोट कर हत्या कर दी, मासूम बेटी को इसलिए मारा कि पत्नि की मौत के बाद उसका ख्याल कौन रखेगा और पेट्रोल डालकर आग लगा दी. आरोपी ने हत्याकांड को हादसा बताने के लिए साजिश रची और पुलिस को झूटी कहानी सुनाई. फिलहाल पुलिस ने मृतका पति और मासूम बेटी के शव को पोस्टमार्टम करवाया है.
मृतका से आरोपी ने की थी लव मैरिज शादी
आरोपी फौजी रामप्रसाद शर्मा पूर्वी सिक्किम के रोरथंग बाजार इलाके का रहने वाला है. उसने 2015 में आर्मी ज्वाइन की थी. आर्मी ज्वाइन करने के बाद आरोपी की पहली पोस्टिंग हिमाचल प्रदेश में हुई थी. अगस्त 2020 से सेना में नायक रामप्रसाद शर्मा की पोस्टिंग जोधपुर में है, जनवरी 2020 में उसने नेपाल की रहने वाली रुक्मिणी से शादी की थी. नवंबर 2021 में उसकी पत्नी ने एक बेटी को जन्म दिया था. आरोपी और मृतका की ये लव मैरिज शादी थी. रामप्रसाद शर्मा का प्रमोशन नायक से क्लर्क के पद पर हुआ था. प्रमोशन के बाद ट्रेनिंग के लिए वह सोमवार को ही बेंगलुरु कर्नाटक के लिए रवाना होने वाला था.