Rajasthan News: पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भजनलाल सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि अंग्रेजी मीडियम के स्कूलों को शुरू करना कांग्रेस सरकार का नवाचार था. योजना से ग्रामीण क्षेत्र के लाभांवित बच्चे अंग्रेजी बोलने में सक्षम होने लगे थे. अंग्रेजी बोलने में समर्थ बच्चे राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय पर प्रतिस्पर्द्धा कर पाते. अब भजनलाल सरकार ने महात्मा गांधी अंग्रेजी मीडियम स्कूलों को समीक्षा में डाल दिया है. अशोक गहलोत दो दिवसीय दौरे पर गृह जिले जोधपुर पहुंचे हैं. एयरपोर्ट पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए भजनलाल सरकार के फैसले पर सवाल उठाये.


पूर्व मुख्यमंत्री ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए जाने की बात कही. उन्होंने बताया कि राजस्थान की कल्याणकारी योजनाओं को कांग्रेस के घोषणा पत्र में शामिल किया जाएगा. दिल्ली चुनाव के लिए सभी पार्टियां घोषणा पत्र को अंतिम रूप देने में जुटी हुई हैं. पट्टा वितरण की समीक्षा किए जाने के ऐलान पर भी उन्होंने टिप्पणी की. अशोक गहलोत ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में अभियान चलाकर दस से बारह लाख लोगों को पट्टे बांटे गए थे. अब पट्टा वितरण को भी समीक्षा में डाल दिया गया है. ऐसे में मकान निर्माण शुरू करने वालों का क्या होगा. पट्टा मिलने के बाद मकान निर्माण में लोगों ने जमा पूंजी लगा दी है.


सड़क पर उतरने का कांग्रेस ने लिया फैसला-अशोक गहलोत


पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का इकबाल खत्म हो रहा है. पहली बार एक साल का कार्यकाल होने के बाद भी सरकार पूर्ववर्ती योजनाओं की समीक्षा करने जा रही है. सरकार का रुख देखते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने अब बैठक कर आंदोलन करने का फैसला लिया है. कल्याणकारी योजनाओं को बंद कर सरकार किससे बदला लेना चाह रही है. क्या विपक्ष से या फिर जनता से बदला लेना चाहती है. सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा पर बोलते हुए गहलोत ने कहा कि पेपर लीक मामले को सरकार जानबूझकर लंबा कर रही है. पेपर लीक के आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए. मामले को लंबित नहीं रखा जाना चाहिए. पूर्व सीएम ने कहा कि कन्हैयालाल हत्याकांड की आड़ में बीजेपी ने झूठ बोलकर चुनाव जीता. जोधपुर सांसद और केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत को भी उन्होंने आड़े हाथों लिया.


अशोक गहलोत ने कहा कि केंद्रीय मंत्री को पर्यटन के क्षेत्र में राजस्थान और जोधपुर का विशेष ध्यान रखना चाहिए. राजस्थान सरकार ने पर्यटन को इंडस्ट्रीज का दर्जा दे दिया है. राजस्थान का मॉडल दूसरे राज्यों में भी लागू करना चाहिए. उन्होंने कहा कि देश के सबसे बड़े राज्य में जिलों की संख्या बढ़ाने की बजाय घटाई जा रही है. अशोक गहलोत ने कहा कि जिला रद्द होने की वजह से निवेशकों का प्लान प्रभावित हुआ है. पचपदरा रिफाइनरी के मुद्दे पर गहलोत ने वसुंधरा राजे पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पचपदरा में रिफाइनरी प्रोजेक्ट को तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह से मंजूरी दी थी. पिछली वसुंधरा राजे सरकार ने रिफाइनरी प्रोजेक्ट को पांच साल तक बंद रखा. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि 40 हजार करोड़ की परियोजना अब 70-80 हजार करोड़ की हो गई है.


ये भी पढ़ें-


राजस्थान के कई इलाकों में घना कोहरा, किस जिले में कितना गिरा पारा? जानें माउंट आबू का तापमान