Ashok Gehlot Jodhpur Visit Today: सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) आज शाम 7 बजे गृह जिले जोधपुर आ रहे हैं. चार दिवसीय प्रवास पर रहने के दौरान गहलोत कई विकास कार्यों का जायजा लेंगे. लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होने के बाद 31 अगस्त की दोपहर वापस जयपुर निकलने का कार्यक्रम है. जिला प्रशासन सीएम गहलोत की यात्रा की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा हुआ है. सीएम गहलोत के दौरे पर 31 अगस्त को जनसुनवाई का कार्यक्रम रखा गया है. सुबह दस बजे से सर्किट हाउस में जनसुनवाई शुरू होगी. 


मुख्यमंत्री का चार दिवसीय जोधपुर दौरा


29 अगस्त को सर्किट हाउस में थोड़ी देर ठहरने के बाद गहलोत राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल-2022 (Rajiv Gandhi Rural Olympic Game-2022) का शुभारंग करेंगे. पाल गांव में सभा करने के बाद का समय मुख्यमंत्री के लिए फिलहाल रिजर्व रखा गया है. शाम को गहलोत सुमेर स्कूल की 125वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे. अगले दिन सुबह राज्य स्तरीय वन महोत्सव (State Level Van Mahotsav) का शुभारंभ कर जनसभा को भी संबोधित करेंगे.


Rajasthan News: राजस्थान में पिछले दो दशकों से लगातार दो बार नहीं बनी किसी भी पार्टी की सरकार, क्या इस बार गहलोत रचेंगे इतिहास?


दोपहर करीब 3.30 बजे उम्मेद स्टेडियम में विकास कार्यों का शिलान्यास और जनसभा को संबोधित करने का कार्यक्रम है. शाम सात बजे होटल लेक व्यू कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे. जनता की फरियाद मुख्यमंत्री गहलोत 31 अगस्त को सुबह दस से बारह बजे तक सर्किट हाउस में सुनेंगे. जनसुनवाई के बाद एक बजे सर्किट सर्किट हाउस से जयपुर रवाना हो जाएंगे. 


सीएम गहलोत से मुलाकात के लिए नंबर जारी


अतिरिक्त जिला कलेक्टर (द्वितीय) राजेंद्र डांगा ने बताया कि मुख्यमंत्री के चार दिवसीय जोधपुर प्रवास में लोगों से मुलाकात का कार्यक्रम रखा गया है. सीएम गहलोत से अपॉइंटमेंट लेने के लिए जिला प्रशासन ने नाम दर्ज करवाने की व्यवस्था की है. इच्छुक फोन नंबर 0291- 265 0349 पर अपॉइंटमेंट लेने के लिए नाम दर्ज करवा सकते हैं. मुख्यमंत्री का जोधपुर चार दिवसीय मतदाताओं को पाले में करने के तौर पर भी देखा जा रहा है. 


Bundi Manas Campaign: बूंदी में स्कूली बच्चों को तनाव से बचाने के लिए चलाया गया मानस अभियान, स्कूलों में होंगे ये कार्यक्रम