(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Jodhpur News: सीएम गहलोत ने दिखाई संवेदनशीलता, हस्तशिल्प मेले में जाने के बजाय घायलों से मिलने पहुंचे अस्पताल
Jodhpur Road Accident: सीएम को पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव में जाना था. उन्होंने अपने कार्यक्रम में बदलाव किया. सीएम ने सहायता राशि देने का ऐलान किया.
Rajasthan News: राजस्थान सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने शुक्रवार को संवेदनशीलता का परिचय दिखाया. वे अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में बदलाव कर जोधपुर (Jodhpur) सड़क हादसे में घायल पीड़ितों से मिलने मथुरादास माथुर अस्पताल पहुंचे. उन्होंने घायलों और उनके परिजनों से मुलाकात कर शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.
साथ ही डॉक्टर्स को घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए. पूर्व कार्यक्रम के अनुसार सीएम गहलोत को जोधपुर एयरपोर्ट से पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव में जाना था. उन्हें जोधपुर-मथानिया बाईपास पर हुई सड़क दुर्घटना की जानकारी मिली. इसके बाद वे कार्यक्रम बदलकर अस्पताल पहुंचे.
सीएम बोले- 'सड़क हादसे चिंताजनक'
सीएम गहलोत ने दुर्घटना को हृदय विदारक बताते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए कामना की. उन्होंने जिला प्रशासन को सड़क दुर्घटनाओं के प्रभावी रोकथाम के लिए निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि सड़क दुर्घटनाएं होना दुर्भाग्यजनक और चिंता का विषय है. सीएम ने प्रदेशवासियों से तेज गति में वाहन नहीं चलाने और यातायात नियमों की पालना करने का आह्वान किया.
सरकार शोकाकुल परिजनों के साथ
मुख्यमंत्री ने सड़क दुर्घटना में 4 लोगों की मृत्यु पर गहरा दुःख व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि विपदा की इस घड़ी में राज्य सरकार शोकाकुल परिजनों के साथ है. उन्होंने ईश्वर से दिवंगतों की आत्म शांति और शोक संतप्त परिजनों को यह आघात सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए प्रार्थना की. इस दौरान पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री गोविंद सिंह डोटासरा, जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता समेत कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे.
सीएम ने किया सहायता राशि का ऐलान
मुख्यमंत्री गहलोत ने अस्पताल में घायलों से मुलाकात करने के बाद कहा कि उन्हें सहायता राशि उपलब्ध कराई जाएगी. मुख्यमंत्री सहायता कोष से मृतकों के आश्रितों को दो-दो लाख रुपए और घायलों को एक-एक लाख रुपए दिए जाएंगे.
ये भी पढ़ेंः National Scout Guide Jamboree: पाली में 'मिनी इंडिया' का दर्शन, इन जबरदस्त एक्टिविटी में स्काउट गाइड ने दिखाया दम