सनसनीखेज! परिवार को बस स्टैंड तक छोड़ने गया ऑटो चालक, रात को उसी घर में लगा दी सेंध
जाेधपुर में चोरी का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है.परिवार को बस स्टैंड तक छोड़ने गये ऑटो चालक ने रात को उसी घर में सेंधमारी की. यहां जानें आखिर क्या है पूरा मामला.
Jodhpur News: अगर आप घर से कहीं पूरे परिवार के साथ बाहर निकल रहे हैं तो जाने से पहले आस -पड़ोस में रहने वाले लोगों को बता दें, किसी ऑटो में सवार होकर जा रहे हैं तो उस ऑटो चालक के सामने किसी तरह की बात न करें क्योंकि ऑटो में बैठा ड्राइवर भी आपके जीवन भर की कमाई में सेंध मार सकता है. ऐसा ही एक मामला जोधपुर में सामने आया है, जहां पर एक के सदस्य परिवार किसी काम से बाहर जा रहे थे और ऑटो चालक ने पूरी बात सुन ली और रात में घर पर पहुंच कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस जांच में जुटी तो सीसीटीवी में ऑटो चालक और ऑटो नजर आने पर ऑटो चालक की तलाश की जा रही है.
जोधपुर शहर के माता का थान स्थित जगदंबा कॉलोनी में एक घर में चोरी हुई. चोर घर से डेढ़ लाख की नगदी, बाइक और सोने के आभूषण चुरा ले गए. एक ऑटो चालक की इसमें कारस्तानी हो सकती है. वह परिवार को बस स्टैंड पर दिन में छोड़ने गया था और रात को फिर उसी मकान पर पहुंचा. सीसीटीवी फुटेज में इसका खुलासा हो रहा है. फिलहाल पुलिस ऑटो चालक का पता लगाने का प्रयास कर रही है.
निशा भटनागर, थानाधिकारी माता का थान पुलिस ने बताया कि जगदंबा कॉलोनी निवासी श्रवण सिंह पुत्र जवान सिंह की तरफ से रिपोर्ट दी गई. इसमें बताया है कि 10 जनवरी को परिवार के लोग अपने गांव बरजासर लोहावट गए थे. जाने से पहले एक ऑटो चालक को घर बुलाने के साथ उसके साथ भदवासिया बस स्टैंड तक गए. इस बीच रात को चोर घर में घुसे और अलमारी, बक्सों के ताले तोड़ने के बाद 1.45 लाख की नगदी, घर में खड़ी बाइक के साथ सोने की चेन और अन्य आइटम चोरी कर गए.
पुलिस ने बताया कि पीड़ित की तरफ से बुधवार को रिपोर्ट दी गई. सीसीटीवी फुटेज जांचने में सामने आया कि जो ऑटो चालक दिन में वहां आया था वहीं रात को फिर उस घर तक पहुंचा है. ऐसे में संदेह है कि ऑटो चालक ने यह सेंधमारी की होगी. फिलहाल मामले में तफ्तीश की जा रही है.
इसे भी पढ़ें :
Jodhpur News: एयरोमॉडलिंग का शौक महंगा लेकिन आपके भविष्य को दे सकता है दिशा, जानें डिटेल