Watch: जोधपुर में बजरी माफिया का आतंक, पुलिस जीप को मारी टक्कर, महिला SI सहित कांस्टेबल घायल
Jodhpur News: जोधपुर में बजरी माफिया की करतूत का एक बार फिर मामला सामने आया है. पुलिस की गाड़ी को बजरी माफिया के डंपर ने टक्कर मार दी. टक्कर लगने के बाद पुलिस गाड़ी पलट गई.
Rajasthan Crime News: जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. शनिवार सुबह पुलिस की गाड़ी को बजरी माफिया ने तेज रफ्तार डंपर से टक्कर मार दी. हादसे में लूणी पुलिस थाने की सब इंस्पेक्टर सुलोचना सहित तीन पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए. बजरी माफिया का पीछा करती पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारने का रोंगटे खड़े कर देने वाला लाइव वीडियो भी सामने आया है. बजरी माफिया के डंपर से पुलिस की बोलेरो पलट गई. गाड़ी में मौजूद लूणी थाना की सब इंस्पेक्टर सुलोचना और कांस्टेबल मौजूद थे.
घायल पुलिसकर्मियों को लहूलुहान हालत में एम्स अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. आनन फानन पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. डंपर चालक पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारने के बाद फरार हो गया. पुलिस ने बजरी डंपर और मालिक की तलाश के लिए टीम का गठन किया है.
बजरी माफिया का आतंक पुलिस जीप को मारी टक्कर महिला SI सहित कांस्टेबल हुए घायल लाइव वीडियो आया सामने @ABPNews @abplive @ashokgehlot51 @BhajanlalBjp @PoliceRajasthan @srameshwaram @pravinyadav pic.twitter.com/T6HcVBaJ6s
— करनपुरी (@abp_karan) December 21, 2024
पुलिस की गाड़ी को बजरी माफिया ने डंपर से मारी टक्कर
लूणी थाना अधिकारी हुकम सिंह ने बताया कि बजरी डंपर का पीछा कर रही पुलिस की गाड़ी दुर्घटना मामले की जांच की जा रही है. साथ ही घटना से जुड़ा वीडियो भी सामने आया है. वीडियो के आधार पर जल्द बजरी डंपर और पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारने वाला ड्राइवर पकड़ा जाएगा. बता दें कि लूणी क्षेत्र में बजरी माफिया की ओर से पहले भी पुलिस पर हमला किया जा चुका है. एसीपी बोरानाडा रहे जयप्रकाश अटल को बजरी माफिया ने गाड़ी से टक्कर मार दी थी. हादसे में एसीपी जयप्रकाश अटल और अन्य कांस्टेबल घायल हुए थे.
राजस्थान की सुशीला की बॉलिंग के दीवाने हुए सचिन तेंदुलकर, डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने जयपुर बुलाया