पेड़ों को बचाने के लिए जोधपुर में बंद का दिखा असर, लॉरेंस बिश्नोई के समर्थन में लगे नारे
Jodhpur Bandh: 150 से ज्यादा दिनों से पर्यावरण संरक्षण के मुद्दे पर धरना दे रहे विश्नोई समाज के लोगों ने जोधपुर बंद का आह्वान किया. बंद का जोधपुर में व्यापक असर भी देखने को मिल रहा है.
Jodhpur News: विश्नोई समाज और पर्यावरण प्रेमियों ने 19 जनवरी को जोधपुर बंद का आह्वान किया. यह आह्वान पेड़ों की कटाई रोकने के लिए खिलाफ किया गया है. विश्नोई समाज का जोधपुर बंद का असर दिखा. यहां दुकानें बंद नजर आईं. जबकि रैली में लॉरेंस बिश्नोई के समर्थन में नारे लगाए गए. इस बंद का निर्दलीय विधायक रविंद्र भाटी ने भी समर्थन जताया है. वहीं जोधपुर युवा कांग्रेस अध्यक्ष के नाम चिट्ठी वायरल हुई है जिसमें वह भी कारोबारियों से बंद का समर्थन करने की अपील कर रहे हैं.
रविंद्र भाटी ने 'एक्स' पर लिखा, ''पर्यावरण हमारी सबसे अनमोल धरोहर है. इसे सुरक्षित रखना न केवल हमारी जिम्मेदारी है, बल्कि भविष्य की पीढ़ियों के प्रति हमारा नैतिक कर्तव्य भी है. जल, जंगल, ज़मीन और वायु - ये सभी प्राकृतिक संसाधन हमारे जीवन का मुख्य आधार हैं. इनका संरक्षण करना हमारी प्राथमिकता है.
रविंद्र भाटी ने दिया समर्थन
शिव क्षेत्र से विधायक रविंद्र भाटी ने लिखा, '' कल दिनांक 19 जनवरी को, पर्यावरण संरक्षण के समर्थन में जोधपुर बंद का आह्वान किया गया है. यह बंद हमारी सामूहिक चेतना को जागृत करने और पर्यावरण संरक्षण के महत्व को रेखांकित करने का एक प्रयास है. आप सभी से अनुरोध है कि शांतिपूर्ण तरीके से इस बंद का समर्थन करें और पर्यावरण को बचाने के इस अभियान में अपना योगदान दें.''
कांग्रेस के समर्थन की चिट्ठी वायरल
जोधपुर युवा कांग्रेस अध्यक्ष पुखराज दिवरिया के नाम से चिट्ठी वायरल हुई. जिसमें लिखा गया था, ''19 जनवरी को अखिल भारतीय विश्नोई महासभा और सर्व समाज के तत्वाधान में जोधपुर बंद का समर्थन करते हैं. साथ ही जोधपुर वासियों और व्यापारिक प्रतिष्ठान के मालिकों से निवेदन है कि पेड़ों को बचाने के लिए इस मुहिम में हम सब मिलकर अपनी भागीदारी अवश्य निभाएं.''
विश्नोई समाज 182 दिनों से धरना दे रहा है. पर्यावरण संरक्षण की दिशा में विश्नोई समाज के 18वीं शताब्दी में किए गए एक धरने को भी याद किया जाता है जहां कई लोगों ने पेड़ बचाने के लिए अपनी जान दे दी थी.
ये भी पढ़ें- Rajasthan: रविंद्र भाटी पर बीजेपी नेता मदन राठौड़ की आपत्तिजनक टिप्पणी, 'वह तो छुट्टा सांड...'