Rajasthan: चिंतन शिविर पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत का तंज- कांग्रेस का सॉफ्टवेयर आउटडेटेड, पंजाब वाला हाल होगा
शेखावत ने कहा कि लगता है कि इसका वही हश्र होने वाला है, जो अब तक ऐसी नीतियों और चिंतन शिविरों का हुआ है. पंजाब में कांग्रेस की जैसी भद पिटी, वही हाल राजस्थान में होना है.
केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Union Minister Gajendra Singh Shekhawat) शनिवार को जोधपुर दौरे पर रहे. जोधपुर और बाड़मेर में पार्टी के कार्यक्रम में शामिल हुए शेखावत ने कहा कि फाइव स्टार चिंतन शिविर (Congress Chintan Shivir) में जिस कांग्रेस को अपडेट करने की बात की जा रही है, उसका पूरा सॉफ्टवेयर कब का आउटडेटेड हो चुका है. चिंतन शिविर में वही अंग्रेजों के जमाने की बातें दोहराई जा रही हैं, जिनकी वजह से देश की सबसे पुरानी पार्टी को उसके पुराने वफादार नेता अलविदा कह रहे हैं. शेखावत ने कहा कि पूर्व प्रधान सुनील जाखड़ की बातों से लगता है कि पंजाब में कांग्रेस की जैसी भद पिटी, वही हाल राजस्थान में होना है. शिविर में आए चेहरों पर मुस्कान है लेकिन दिल में कितनी आग लगी है ये सबको पता है.
सत्ता प्राप्त करने की छटपटाहट- शेखावत
शनिवार को मीडिया के साथ अनौपचारिक बातचीत में केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि बदलते हुए परिदृश्य में जब देश आजादी का अमृत महोत्सव बना रहा है, हम 25 साल के अमृतकाल में प्रवेश कर रहे हैं. तब किस तरह से देश को आगे बढ़ाने के लिए काम करें और कांग्रेस किस तरह से सकारात्मक भूमिका निभा सकती है, इस दृष्टि से चिंतन शिविर में चर्चा की जानी चाहिए थी लेकिन किस तरह से सत्ता प्राप्त की जा सके, उसकी छटपटाहट और बौखलाहट साफ दिखाई दे रही है.
एक परिवार एक टिकट पर क्या कहा
एक परिवार से एक को टिकट देने लेकिन गांधी परिवार को इससे अलग रखने के सवाल पर शेखावत ने कहा कि गांधी परिवार को एकतरफ रखकर नीतियां बनाना, यह कांग्रेस की हमेशा की परंपरा रही है. जब तक किसी संगठन, देश या राजनीतिक पार्टी का नेता स्वयं आगे बढ़कर अपने चरित्र, आचरण और व्यवहार से प्रेरणा नहीं देता, तब तक न नीतियां सफल हो सकती हैं, न प्रभावकारी. शेखावत ने कहा कि मुझे लगता है कि इसका वही हश्र होने वाला है, जो अब तक ऐसी नीतियों और चिंतन शिविरों का हुआ है.
जनता सब देख रही है- शेखावत
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राजस्थान में दुराचार की घटनाओं, बिगड़ती कानून-व्यवस्था, बेरोजगारी आदि पर आधा एक घंटा चिंता की गई होती और मुख्यमंत्री जी को निर्देश दिए होते तो शायद राज्य की आठ करोड़ जनता का कोई भला होता. शेखावत ने कहा कि जब जोधपुर जल रहा था, भीलवाड़ा में दंगे हो रहे थे, तब राजस्थान के मुख्यमंत्री महारानी की आवभगत में कमी ना रह जाए, उसकी तैयारियों के लिए घूम रहे थे. जनता सब देख रही है. जनता ने जितना समय इस सरकार को दिया था, उसमें कुछ दिन बाकी हैं. इस पर चिंतन करिए. उन्होंने कहा कि जनता ने वर्ष 2018 में जो भूल की, उस पर वो निर्णय ले चुकी है.
सद्भावना ही शांति का आधार- शेखावत
केंद्रीय मंत्री शेखावत और केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी बाड़मेर के फोगेरा गांव में भगवान श्रीराम, श्रीकृष्ण और मां जगदम्बा के मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा और विराट धर्मसभा में शामिल हुए. विराट धर्म सभा में शेखावत ने कहा कि सद्भावना ही शांति का आधार है. सनातन धर्म पूरे विश्व के कल्याण की कामना करता है. हमें मनुष्य के कल्याण के लिए काम करने की आवश्यकता है. केन्द्रीय मंत्री शेखावत और केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने मन्दिर में दर्शन कर पूजा अर्चना की.
कौन कौन मौजूद रहा
श्री क्षत्रिय युवक संघ के प्रमुख भगवान सिंह रोलसाबसार, केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी, प्रियंका चौधरी, आदुराम जी बीजेपी अध्यक्ष, सुनीता कंवर, पूर्व जिला अध्यक्ष दिलीप पालीवाल, महन्त जगराम पुरी धनिया नाथ आरसी मठ, महन्त दलपत नाथ भाडखा मठ, पूर्व विधायक हरीसिंह, पूर्व विधायक शैतान सिंह, त्रिभुवन सिंह रावल, सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे. मंत्री शेखावत ने विराट धर्म सभा को संबोधित किया. केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने युवाओं को नशे से दूर रहने का आह्वान किया. उन्होने कृषि मंत्रालय से जुड़ी भारत सरकार की योजनाओं से अवगत कराया.
आमजन से मुलाकात की
इससे पहले केंद्रीय मंत्री शेखावत जोधपुर के बासनी द्वितीय फेस में जय भवानी नगर शिव मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल हुए. मां जगदम्बा की पूजा अर्चना की और साधु संतों का आशीर्वाद प्राप्त किया. उन्होंने भवानी नगर में बनने वाले सभा भवन के निर्माण में सहयोग का भरोसा दिलाया. सुबह केंद्रीय मंत्री शेखावत ने अजीत कॉलोनी स्थित अपने निवास पर आमजन से मुलाकात की.