Jodhpur News: राजस्थान (Rajasthan) के जोधपुर जिले (Jodhpur) के शेरगढ़ के भूंगरा गांव में एक शादी समारोह के दौरान हुए गैसकांड में पीड़ित परिवार को दी जाने वाली मुआवजा राशि गलत खाते में डाल दी गई. पीड़िता द्वारा मुआवजा राशि के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर काटने के बावजूद, मुआवजा राशि(Compensation) अभी तक उनके खाते में ट्रांसफर नहीं हुई है. मुआवजा राशि गलत खाते में डालने जैसी बड़ी लापरवाही को लेकर प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं. 


पीड़ित परिवार के मुआवजे को लेकर ओम बन्ना टाइगर फोर्स की देखरेख में, एक प्रतिनिधि मंडल जिला कलेक्टर को ज्ञापन देने पहुंचा. इस प्रतिनिधि मंडल ने जिला कलेक्टर को प्रशासन की इस चूक से अवगत कराते हुए, पीड़ित को जल्द- जल्द मुआवज राशी जारी करने की मांग की.  बता दें भूंगरा गैस कांड हादसे में 35 लोगों की जलने से मौत हो गई थी. हादसे में पीड़ित विधवा कैलाश कंवर के खाते में सरकार ने राहत राशि के रुप में 18 लाख रुपए देने की बात कही, हालांकि ये राशि हनुमानगढ़ के टिब्बी तहसील के रहने वाले एक अन्य व्यक्ति के खाते में ट्रांसफर हो गया. 



पीड़िता सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगाने को मजबूर


इसके बाद पीड़िता विधवा महिला लगातार राहत राशि के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर काटने को मजबूर है. पीड़िता के शिकायत के बाद भी प्रशासन ने संबंधित व्यक्ति दिनेश को मुआवजा राशि वापस करने को लेकर कोई नोटिस जारी नहीं किया. जिसके बाद मंगलवार (20 जून) को ओम बन्ना टाइगर फोर्स के सदस्यों ने जिला कलेक्टर से मिलकर ज्ञापन सौंपा और पीड़िता कैलाश कंवर को न्याय दिलाने की मांग की है. ओम बन्ना टाइगर फोर्स ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि 15 दिनों में पीड़िता को मुआवजे की राशि नहीं मिली तो आंदोलन किया जाएगा.


15 दिनों में मुआवजा नहीं मिलने पर किया जाएगा आंदोलन- माधोसिंह


ओम बन्ना टाइगर फोर्स के अध्यक्ष माधोसिंह ने बताया कि भूंगरा गैस कांड हादसे में पीड़ित परिवारों को सरकार ने मुआवजा राशि देने का ऐलान किया था. इस हादसे में पीड़ित परिवारों में से एक महिला कैलाश कंवर के खाते में 18 लाख रुपये राहत राशि के रुप ट्रांसफर किया जाना था, लेकिन यह राशि हनुमानगढ़ जिले के टिब्बी तहसील के गांव में रहने वाले व्यक्ति के खाते में डाल दी गई. पीड़िता अपने हक के मुआवजा राशि पाने के लिए लगातार सरकारी कार्यालयों के चक्कर काट रही है, लेकिन इस मामले में कोई सुनवाई नहीं हो रही है.


ओम बन्ना टाइगर फोर्स के अध्यक्ष माधोसिंह ने बताया कि हम पीड़ित परिवार के साथ जोधपुर से लगभग 600 किलोमीटर दूर व्यक्ति के खाते में राशि डाली गई, वहां भी गए. संबंधित व्यक्ति ने बताया कि प्रशासन ने मुझे किसी प्रकार का नोटिस नहीं दिया है, नोटिस आने के बाद ही यह राशि लौटाई जाएगी. उन्होंने कहा कि प्रशासन एक नोटिस देने के लिए पीड़ित परिवार को चक्कर कटवा रहा है. ऐसे में हमें मजबूर होकर जिला कलेक्टर को कार्रवाई के लिए ज्ञापन देना पड़ा, यदि हमारी मांगे 15 दिन में नहीं मानी जाएंगी तो उग्र आंदोलन सर्व समाज की ओर से किया जाएगा.


जिला प्रशासन ने मुआवजा राशि को लेकर ये कहा


इस मामले पर जिला प्रशासन ने सफाई देते हुए कहा कि हादसे में पीड़िता महिला ने अपने बैंक डिटेल की जो जानकारी दी, उसी के आधार पर पैसा डाला गया. यदि गलत खाते में भी पैसा डाल दिया गया है तो हनुमानगढ़ कलेक्टर से बात की जाएगी. जल्द ही पीड़िता के खाते में मुआवजे की राशि ट्रांसफर की जाएगी. 8 दिसंबर 2022 को जोधपुर जिले की शेरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के भूंगरा गांव में एक शादी समारोह की तैयारियां चल रही थी.


उसी दिन दोपहर में गैस सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया. घर में रखे आधा दर्जन से अधिक गैस सिलेंडर में ब्लास्ट होने के कारण शादी समारोह में शामिल होने आए मेहमान और परिवार लोग बुरी तरह झुलस गए. गैस सिलेंडर में ब्लास्ट के बाद लगी आग में कुल 58 लोग झुलसे उनमें से 35 लोगों की मौत हो गई थी.


ये भी पढ़ें: Rajasthan: बिपरजॉय से हुई बारिश ने तोड़ा 105 साल का रिकॉर्ड, कई जिले हुए बुरी तरह प्रभावित