Jodhpur News: कानून व्यवस्था पर भूपेंद्र यादव ने कांग्रेस को घेरा, कहा- आपसी मुद्दों में उलझी रही राज्य सरकार
जनता से ज्यादा सरकार आपसी मुद्दों में ही उलझी रही. केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने राजस्थान की गहलोत सरकार के 4 साल को विफल करार दिया. उन्होंने बताया कि सबसे बुरे हालात अलवर के हैं.
Rajasthan News: केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र सिंह यादव दो दिवसीय दौरे पर जैसलमेर पहुंचे. दौरे के क्रम में उन्होंने सुदासरी स्थित डेजर्ट नेशनल पार्क समेत कई जगहों का भ्रमण किया. आज जोधपुर एयरपोर्ट पर दिल्ली रवाना होने से पहले उन्होंने मीडिया से बातचीत की. भूपेंद्र यादव ने राजस्थान की गहलोत सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि गहलोत सरकार कानून व्यवस्था संभालने में नाकाम रही है. चार साल में केवल अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच रुमाल झपट्टे का खेल ज्यादा चला है.
जनता से ज्यादा सरकार आपसी मुद्दों में उलझी रही
जनता से ज्यादा सरकार अपने आपसी मुद्दों में ही उलझी रही. उन्होंने राजस्थान सहित देश भर में शोभायात्रा में हो रही पत्थरबाजी की घटनाओं पर चिंता जताते हुए कहा कि आरोपियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई होनी चाहिए. भूपेंद्र सिंह यादव ने ललकारते हुए कहा कि कांग्रेस स्वीकार करे कि कानून व्यवस्था संभल नहीं रही है. उन्होंने बताया कि सबसे बुरे हालात अलवर के हैं. मगर सरकार कोई जवाब नहीं दे रही है. उन्होंने राजस्थान की गहलोत सरकार के 4 साल को विफल करार दिया.
चुनाव में बीजेपी की जीत का भूपेंद्र ने किया दावा
उन्होंने कहा कि राज्य में चारों तरफ गुंडाराज है और लोग कांग्रेस के राज से त्रस्त हैं. अलवर के साथ ही राज्यभर में कानून व्यवस्था चरमराई हुई है. खुलेआम लोगों को धमकियां दी जा रही हैं और गुंडे सड़कों पर घूम रहे हैं. केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने अगले विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत का दावा किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी दो तिहाई से भी ज्यादा बहुमत लाकर सरकार बनाएगी. मुख्यमंत्री के सवाल पर उन्होंने फैसला पार्टी पर छोड़ दिया. जैसलमेर दौरे के दौरान उन्होंने चांधन गांव में चल रहे सेवण घास के प्रोजेक्ट और डेजर्ट नेशनल पार्क में गोडावण प्रजनन केंद्र का भी निरीक्षण किया.