Rajasthan News: जोधपुर बीकानेर हावड़ा आज से चलेगी नए रूट पर, जानें कब तक रहेगा बदलाव
उत्तर-पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जितेंद्र मीणा ने बताया कि प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर यार्ड रीमॉडलिंग कार्य के कारण जोधपुर-हावड़ा रेल सेवा 5 से 27 फरवरी तक जोधपुर से रवाना होगी.
Rajasthan News: जोधपुर-बीकानेर हावड़ा एक्सप्रेस शनिवार से बदले हुए रूट पर चलेगी. उत्तर-मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल पर प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर यार्ड रीमॉडलिंग कार्य के चल रहा है. काम पूरा होने तक यह गाडियां मिर्जापुर स्टेशन नहीं जाएंगी. इस कारण दोनों ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है. जोधपुर व बीकानेर से मिर्जापुर जाने वाले यात्रियों को मार्गों का ध्यान रखना होगा. 27 फरवरी के बाद से यह एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्गों पर फिर से चलेगी.
12308 गाड़ी संख्या के रूट में भी बदलाव
उत्तर- पश्चिम रेलवे की वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जितेंद्र मीणा ने बताया कि प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर यार्ड रीमॉडलिंग कार्य के कारण गाड़ी संख्या 12308 जोधपुर-हावड़ा रेल सेवा 5 से 27 फरवरी तक जोधपुर से रवाना होगी. गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग प्रयागराज-मिर्जापुर-पंडित दीनदयाल उपाध्याय के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया प्रयागराज-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी-पंडित दीनदयाल उपाध्याय होकर संचालित होगी.
5 से 27 तक बीकानेर से होगी रवाना
इसी तरह गाड़ी संख्या 22308 बीकानेर-हावड़ा एक्सप्रेस रेल सेवा 5 से 27 फरवरी तक बीकानेर से रवाना होगी. यह गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग प्रयागराज, मिर्जापुर व पंडित दीनदयाल उपाध्याय के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया प्रयागराज, प्रयागराज रामबाग व पंडित दीनदयाल उपाध्याय के रास्ते संचालित की जाएगी. इस कारण यह दोनों गाडियां मिर्जापुर स्टेशन नहीं जाएंगी.
यह भी पढ़ें-
Rajasthan News: थप्पड़ का बदला मौत! सनसनीखेज हत्या की वारदात का खुलासा, बॉस सहित पांच आरोपी गिरफ्तार