Jodhpur News: राजस्थान (Rajasthan) में जोधपुर के बिलाड़ा थाना क्षेत्र में गुरुवार-शुक्रवार मध्यरात्रि 12:30 बजे के करीब एक ट्रेलर और बोलेरो में भीषण टक्कर हो गई. यह टक्कर इतनी खतरनाक थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए. बोलेरो में सवार 9 लोगों में से छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन घायलों को जोधपुर रेफर किया गया है. घटना की सूचना मिलते ही बिलाड़ा थाना अधिकारी अचल दान पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. मृतकों के शव शवगृह में रखवाए गए.


किन लोगों की हुई मौत
चुरू निवासी विजय सिंह और उनका परिवार अपनी कुलदेवी नागणेची माता के दर्शन करने के लिए जयपुर से जोधपुर की ओर आ रहे थे. रास्ते में बिलाड़ा थाना क्षेत्र में इनकी बोलेरो आगे चल रहे ट्रक में बोलेरो जा घुसी. इस हादसे में एक मासूम सहित कुल 6 लोगों की मौत हो गई. हादसे में 20 वर्षीय उदय प्रताप सिंह पुत्र चैन सिंह निवासी चुरू, मंजू कंवर पत्नी पवन सिंह, प्रवीण सिंह पुत्र पवन सिंह, 6 वर्षीय दर्पण कवर पुत्री वीरेंद्र सिंह तंवर, 19 वर्षीय मधु कवर पुत्री चैन सिंह तंवर और चैन सिंह पुत्र समुंदर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई.


Congress हरियाणा में जल्द करेगी बड़े बदलाव, अध्यक्ष बनने की रेस में शामिल हैं ये बड़े नाम


घायलों की हालत स्थिर
इस हादसे में 3 लोग घायल हुए जिनमें से दो की हालत गंभीर थी जिन्हें तुरंत जोधपुर रेफर किया गया. आज सुबह तीसरे घायल को भी जोधपुर रेफर कर दिया गया. हादसे में 39 वर्षीय मंजू कंवर पत्नी चैन सिंह तंवर, पवन सिंह पुत्र समुद्र सिंह और विजय सिंह पुत्र पवन सिंह को जोधपुर रेफर किया गया है जिनकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है.


डीएम-एसपी पहुंचे
हादसे की सूचना मिलते ही जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता और ग्रामीण एसपी अनिल कयाल मथुरादास माथुर अस्पताल पहुंचे और घायलों से घटना की जानकारी ली और उनकी कुशलक्षेम पूछी. जिला कलक्टर ने डॉक्टरों से कहा कि इलाज में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं बरती जाए. जिला कलेक्टर ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि घायलों की स्थिति फिलहाल स्थिर बताई जा रही है और वे खतरे से बाहर हैं. 


घटनास्थल के लिए रवाना
वहीं एसपी अनिल कयाल ने कहा कि इस मामले की पूरी जानकारी जुटाई जा रही है कि आखिर एक्सीडेंट कैसे हुआ. ट्रेलर को रात में ही जब्त कर लिया गया था. जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता और एसपी अनिल कयाल बिलाड़ा के लिए रवाना हुए हैं जहां मौके पर जाकर वे पूरे घटना की जानकारी लेंगे.


UP Corona Update: यूपी में लगातार चौथे दिन भी बढ़े कोरोना के मामले, जानिए- किन जिलों का है सबसे बुरा हाल