Rajasthan News: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और अंतरराष्ट्रीय गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की दुश्मनी पर बिश्नोई महासभा का बयान सामने आया है. बिश्नोई महासभा के अध्यक्ष देवेंद्र बुढ़िया ने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा है.


उन्होंने दावा किया कि बिश्नोई समाज लॉरेंस बिश्नोई के साथ है. लॉरेंस बिश्नोई बिश्नोई समाज का बेटा है. बता दें कि सलमान खान के करीबी बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम सामने आया था. देवेंद्र बुढ़िया ने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई तो जेल में बंद है. उसने कोई हत्या नहीं करवाई है. उन्होंने सलमान खान को बिश्नोई समाज का दोषी बताया.


देवेंद्र बुढ़िया ने कहा कि 26 साल से हिरण के शिकार मामले अभी तक कोर्ट में विचाराधीन है. देश का कानून सलमान खान को सजा देगा. सलमान खान ने जीव हत्या की है. उन्होंने कहा कि मुक्ति धाम मुकाम पर आकर सलमान खान माफी मांगे तो बिश्नोई समाज माफी पर विचार कर सकता है. बिश्नोई महासभा के अध्यक्ष ने कहा कि सलमान खान गलती मानने को तैयार नहीं हैं. देवेंद्र बुढ़िया के मुताबिक बिश्नोई समाज का सम्मान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी करते हैं.


लॉरेंस बिश्नोई के बचाव में उतरे देवेंद्र बुढ़िया 


उन्होंने कहा, "बिश्नोई समाज पर्यावरण और वन्यजीवों की रक्षा करता है. बिश्नोई समाज वन्य जीव प्रेमी है. बिश्नोई समाज ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अहम भूमिका निभाई है. समाज के 363 लोग पेड़ों की रक्षा करते हुए शहीद हो गए थे." देवेंद्र बुढ़िया ने कहा कि आज से 550 साल पहले पर्यावरण और वन्य जीव संरक्षण के बारे में कोई सोच भी नहीं सकता था. उन्होंने गुरु जंभेश्वर भगवान के पर्यावरण संरक्षण पर दिये संदेश को याद करते हुए कहा, "एक पेड़ को बचाने के लिए सिर भी कटाना पड़े तो सौदा सस्ता है. आज बिश्नोई समाज गुरु जंभेश्वर भगवान के आदर्शों पर चल रहा है." 


ये भी पढ़ें-


दिल्ली की जेल में युवक की मौत के बाद शव पहुंचा अलवर, ग्रामीणों और परिजनों में आक्रोश