Rajasthan News: पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान से राजस्थान की सियासत गर्म हो गयी है. बीजेपी ने अशोक गहलोत पर निशाना साधा है. राजेंद्र राठौड़ ने पलटवार करते हुए कहा कि राजस्थान में सर्कस नहीं सरकार चल रही है. उन्होंने कहा कि भजनलाल शर्मा सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है. कांग्रेस शासनकाल के जोकर बीजेपी की सरकार में पकड़े जा रहे हैं. 


राजेंद्र राठौड़ पूर्व विधायक सूर्यकांता व्यास 'जीजी' को श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के जोकरों ने पेपर लीक कराने की झड़ी लगा दी थी. पेपर लीक कराने वाले अभी पर्दे के पीछे हैं. बहुत से किरदार जल्द सामने आने वाले हैं. बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने कहा कि सरकार संकल्प पत्र में की गयी घोषणाओं को 50 फीसद पूरा कर चुकी है. इसलिए पूर्व मुख्यमंत्री को सर्कस लग रहा है. उन्होंने अशोक गहलोत को कांग्रेस सरकार के कार्यकाल की याद दिलायी.


अशोक गहलोत के बयान पर भड़की बीेजेपी


राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि पिछली सरकार जर्जर कानून व्यवस्था छोड़कर गई थी. ब्यूरोक्रेसी में ऊपर से नीचे तक भ्रष्टाचार का बोलबाला था. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कांग्रेस सरकार की कुव्यवस्थाओं को ठीक करने में लगे हुए हैं. उन्होंने दावा किया कि मुख्यमंत्री ने सिस्टम को बहुत हद तक पटरी पर ला दिया है. राजस्थान में कैबिनेट विस्तार की अटकलों पर टिप्पणी करने से राजेंद्र राठौड़ बचते नजर आये. उन्होंने कहा कि खाली मंत्रीपद पर मौका दिया जाना चाहिए.


राजेंद्र राठौड़ ने पूर्व CM पर साधा निशाना


राजेंद्र राठौड़ ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि अधिकारी किसी पार्टी के नहीं होते हैं. अधिकारी सरकार के होते हैं. सरकार की अगुवाई पहले भी अशोक गहलोत कर चुके हैं. वर्तमान सरकार मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा चला रहे हैं. राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि अशोक गहलोत मानते हैं कि कांग्रेस शासनकाल में अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे. इसका मतलब हुआ कि तत्कालीन सरकार के दौरान भ्रष्टाचार हुआ था. अब मामले की जांच के बाद तस्वीर सामने आ जायेगी. 


ये भी पढ़ें-


जैसलमेर में पानी की टंकी से दो बच्चों के शव बरामद, हादसा या हत्या, जांच में जुटी पुलिस