Suryakanta Vyas Demise: सूरसागर से विधायक रहीं बीजेपी की दिग्गज नेता सूर्यकांता व्यास ने दुनिया को अलविदा कह दिया. सूर्यकांता व्यास के निधन पर सीएम भजनलाल शर्मा ने शोक व्यक्त किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर 'जीजी' के साथ तस्वीरें पोस्ट कर लिखा, "मेरे प्रति उनका अपार स्नेह और वात्सल्य सदैव बना रहा. उनका स्वर्गवास भारतीय जनता पार्टी परिवार के लिए एक अपूरणीय क्षति है."


सीएम भजनलाल शर्मा ने पोस्ट में लिखा, "सूरसागर विधानसभा से पूर्व विधायक, भाजपा परिवार की वरिष्ठ सदस्या, श्रीमती सूर्यकान्ता व्यास 'जीजी' के निधन का दु:खद समाचार प्राप्त हुआ. कुछ दिन पहले ही उनसे भेंट हुई थी जहां उनका आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन प्राप्त करने का सुअवसर प्राप्त हुआ. मेरे प्रति उनका अपार स्नेह और वात्सल्य सदैव बना रहा. उनका स्वर्गवास भारतीय जनता पार्टी परिवार के लिए एक अपूरणीय क्षति है."






सूर्यकांता व्यास के परिजनों को दी सांत्वना


सीएम भजनलाल शर्मा ने आगे लिखा, "मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं. प्रभु से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिवार को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें. ॐ शांति!"


'जीजी' के नाम से थी पहचान


भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता 6 बार विधायक रहीं पूर्व विधायक सूर्यकांता व्यास जीजी का 87 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. वे पिछले लंबे समय से बीमार चल रही थीं. आज सुबह 7:00 बजे तबीयत बिगड़ने पर उन्हें एम्स अस्पताल ले जाया गया. इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. पूर्व विधायक सूर्यकांता व्यास को सभी जगह या राजनीतिक गलियारों में जीजी नाम से पहचान थी.


देश के प्रधानमंत्री या कई राज्य के मुख्यमंत्री सहित बड़े-बड़े मंत्री भी सूर्यकांता व्यास जीजी का आशीर्वाद लेते थे. राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के नेताओ ने पूर्व विधायक सूर्यकांता व्यास जीजी को श्रद्धांजलि दी है.


3 बार सूरसागर, 3 बार जोधपुर शहर से रहीं विधायक
जोधपुर की सूरसागर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक सूर्यकांता व्यास साल 1990 से लेकर अब तक लगातार सात बार विधायक का चुनाव लड़ चुकी हैं. इसमें से 6 बार चुनाव में उन्हें जीत हासिल हुई है. सूर्यकांता व्यास तीन बार जोधपुर शहर और तीन बार सूरसागर सीट से जीत हासिल कर विधायक बनीं. सूर्यकांता व्यास उर्फ जीजी की उम्र 87 के पार थी.


यह भी पढ़ें: 'सरकार को उनका पासपोर्ट...', राहुल गांधी के बयान पर भड़के सीपी जोशी, कर दी ये बड़ी मांग