पर्यटकों को लुभाने लगा काले हिरण का स्मारक, गाइड सुनाते हैं सलमान खान-लॉरेंस बिश्नोई की दुश्मनी की कहानी
Jodhpur News: अभिनेता सलमान खान पर जिस जगह काले हिरण का शिकार का आरोप है, वहां हिरण का स्मारक बनाया गया है. यहां बड़ी संख्या में देशी-विदेशी पर्यटक पहुंचने लगे हैं.
Rajasthan News: राजस्थान के जोधपुर जिले के कांकाणी क्षेत्र में 26 साल पहले हुए काले हिरणों के शिकार का मामला फिर सुर्खियों में आ गया है. वहीं दूसरी ओर काले हिरण का जहां शिकार किया गया था, वहां बिश्नोई समाज ने स्मारक बनाया है. ये काले हिरण का स्मारक अब पर्यटकों को लुभाने लगा है. यहां देशी-विदेशी पर्यटक भी भारी तादाद में पहुंचने लगे हैं. यहां आने वाले पर्यटक बड़े चाव से सेल्फी भी खिंचवाते हैं.
यहां रहने वाले गाइड देशी-विदेश के पर्यटकों को काले हिरण के शिकार, सलमान खान और लॉरेंस बिश्नोई की दुश्मनी की कहानी सुनाते हैं. जिसे पर्यटक पूरे इंटरेस्ट के साथ सुनते हैं.
हिरणों को बिश्नोई समाज मानता है देवता
जोधपुर के कांकाणी क्षेत्र में काले हिरण का स्मारक पर्यटकों की पहली पसंद बनता जा रहा है. यहां मौजूद गाइड पर्यटकों को बताते हैं कि किस तरह 26 साल पहले काले हिरण का शिकार किया गया था, जिसका आरोप सलमान खान और अन्य फिल्मी सितारों पर है. हिरणों को बिश्नोई समाज अपना देवता मानता है. इसलिए यहां पर स्मारक बनाया गया है.
वो यह भी बताते हैं कि काले हिरण का शिकार करने की वजह से ही लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी. लॉरेंस बिश्नोई की सलमान खान से कोई निजी दुश्मनी नहीं है. लॉरेंस, बिश्नोई समाज से आता है और बिश्नोई समाज के हर युवा में सलमान खान के प्रति लगातार आक्रोश बढ़ता जा रहा है.
सलमान खान पर लगा काले हिरण के शिकार का आरोप
बता दें कि 26 साल पहले 1998 में फिल्म हम साथ-साथ हैं कि शूटिंग जोधपुर के आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में चल रही थी. इस दौरान बॉलीवुड के सितारे सलमान खान, सैफ अली खान, नीलम, तब्बू, सोनाली बेंद्रे सहित अन्य लोगों पर काले हिरणों का शिकार करने का आरोप लगा था. सलमान खान के खिलाफ तीन मामले काले हिरण के शिकार के दर्ज हुए, वहीं एक मामला अवैध हथियार का दर्ज हुआ. निचली अदालत ने सलमान खान को दो मामलों में पांच-पांच साल की सजा सुनाई और एक मामले में एक साल की सजा सुनाई थी.
यह भी पढ़ें: वृंदावन से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धांलुओं की कार बस से टकराई, एक की मौत और पांच घायल