Jodhpur Cobra News: जहरीले सांपों में सबसे ज्यादा जहरीला सांप ब्लैक कोबरा होता है, जिसे देखते ही हर कोई घबरा जाता है. ब्लैक कोबरा घायल अवस्था में हो तो उसका इलाज करना भी किसी खतरे से खाली नहीं होता है. जोधपुर में आज एक खतरनाक ब्लैक कोबरा का उपचार किया गया, जिसे हम आपको दिखाने जा रहे हैं. कैसे एक घायल ब्लैक कोबरा की सर्जरी की गई.


जोधपुर शहर के माता के धाम क्षेत्र में आज अचानक एक घर में ब्लैक कोबरा आने से अफरा-तफरी मच गई. घर के आंगन में ब्लैक कोबरा रेंगने लगा. घर के मालिक जसवंत सिंह ने जैसे ही देखा तो वह फन फैलाकर खड़ा हो गया. जहरीला ब्लैक कोबरा से बचने के लिए जसवंत सिंह डर के मारे अपने परिवार के साथ घर के बाहर आ गए. इसके बाद सांपों के विशेषज्ञ इस्माइल रंगरेज को सूचना देकर बुलाया गया. घायल ब्लैक कोबरा का रेस्क्यू कर उससे माचिया सफारी पार्क के रेस्क्यू सेंटर ले जाया गया. वहां पर घायल ब्लैक कोबरा की सर्जरी की गई.


स्ट्रीचिंग करते हुए सर्जरी की गई


जोधपुर के माचिया सफारी पार्क रेस्क्यू सेंटर में सहायक चिकित्सक महेंद्र गहलोत और वन विभाग की टीम ने घायल ब्लैक कोबरा का उपचार शुरू किया. ब्लैक कोबरा के शरीर पर कई जगह कट लगे हुए थे. ऐसे में टीम ने स्ट्रीचिंग करते हुए सर्जरी की जो सफल रही. उपचार के बाद ब्लैक कोबरा को वन विभाग की टीम ने खाली जगह में आजाद कर दिया.


ब्लैक कोबरा का जहर सबसे तेजी से फैलने वाले न्यूरोटोक्सीन जहर की श्रेणी में रखा जाता है. इसका एक मिलीग्राम जहर किसी की भी जान लेने के लिए काफी होता है. जैसे ही ब्लैक कोबरा किसी व्यक्ति को काटता है, तो जहर इतनी तेजी से फैलता है कि उस व्यक्ति की आंखों के सामने अंधेरा छाने लगता है. सही समय पर उपचार नहीं मिलने से कुछ ही समय में उसकी मौत भी हो जाती है.


Bharat Jodo Yatra: राजस्थान के लोगों के लिए 'वरदान' बनी भारत जोड़ो यात्रा, सड़क पर ही किया जा रहा समस्याओं का समाधान