Rajasthan Crime News: मोबाइल में आपत्तिजनक फोटो या जरूरी दस्तावेज रखने वाले सावधान हो जाएं. फोटो को वायरल करने की धमकी देकर आपको ब्लैकमेल किया जा सकता है. जोधपुर में चौंकाने वाला मामला सामने आया है. चोर ने आपत्तिजनक फोटो देखकर व्हाट्सएप कॉल के जरिये 80 हजार रुपये की डिमांड की. घटना राइका बाग स्थित बाबा रामदेव कॉलोनी की है. युवती ने उदय मंदिर थाने में शिकायत दी है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर का पता लगाने की कोशिश कर रही है.


युवती ने बताया कि गुरुवार की सुबह युवक घर में घुसकर कमरे से पर्स पर हाथ साफ कर दिये. पर्स में मोबाइल फोन, आधार, पैन कार्ड और दो स्मार्ट वॉच रखे थे. पर्स चोरी करने के बाद युवक ने मोबाइल में मौजूद फोटोग्राफ देखे. फोटो देखने के बाद युवक ने व्हाट्सएप कॉल किया. व्हाट्सएप कॉल के जरिये उसने फोटो वायरल करने की धमकी देकर 80 हजार रुपये की मांग की. चोर ने पुलिस से शिकायत करने पर स्कूटी को तोड़कर बेचने की भी दी.


मोबाइल में फोटो देखने के बाद चोर ने मांगे 80 हजार


युवती ने दावा किया कि चोर की करतूत सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गयी है. सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि चोर स्कूटी चुराने के बाद बाहर खड़ी कर देता है. युवती ने चोर की करतूत के बारे में थाने पहुंचकर पुलिस को बताया. पुलिस ने युवती की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया.


उदय मंदिर थाना के अधिकारी सुरेंद्र तांडी ने बताया कि शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. युवती की स्कूटी और अन्य सामान को चोर के ठिकाने से बरामद किया जा चुका है. चोर की तलाश में पुलिस टीमों को लगा दिया गया है. पुलिस की टीमें चोर को पकड़ने के लिए एक्शन मोड में हैं.


ये भी पढ़ें-


स्वतंत्रता दिवस से पहले तिरंगे के रंग में रंगे बाजार, जानिए जोधपुर के मार्केट में इस बार क्या है नया?