Rajasthan News: रॉयल लुक के लिए पहली पसंद बना जोधपुरी ब्रोंच, इन फिल्मी सितारों ने पहने शक्ति सिंह के कपलिंग और बटन
Jodhpur News: शक्ति सिंह ने बताया देश और विदेश के जाने-माने डिजाइनर खास तौर से हम लोगों को ऑर्डर देखकर बटन बनवाते हैं. उनकी डिमांड के अनुसार हम उनके लोगो जैसा सोने या चांदी का बटन बनाते हैं.
![Rajasthan News: रॉयल लुक के लिए पहली पसंद बना जोधपुरी ब्रोंच, इन फिल्मी सितारों ने पहने शक्ति सिंह के कपलिंग और बटन Jodhpur bronch became the first choice for royal look wore By Shahrukh Khan Amitabh Bachchan ANN Rajasthan News: रॉयल लुक के लिए पहली पसंद बना जोधपुरी ब्रोंच, इन फिल्मी सितारों ने पहने शक्ति सिंह के कपलिंग और बटन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/21/8954669ff6e369147f7cf3d173bf635f1703139585020489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan News: राजस्थान के दूसरे सबसे बड़े शहर जोधपुर (Hodhpur) के राजा रजवाड़ों के भव्य महल और यहां की संस्कृति लोगों को खूब लुभाती है. अब यहां के पहनावे की बात करें तो जोधपुर का "जोधपुरी कोट" देश ही नहीं विदेश में भी अपनी अलग ही पहचान रखता है. इस कोट पर लगने वाले बटन, कपलिंग और ब्रोंच से सूट पर चार चांद लग जाते हैं. इसे खास तौर से जोधपुर के कारीगर ही बनाते हैं. इस खास बटन, कपलिंग और ब्रोंच की कीमत एक हजार रुपये से आठ लाख रुपये तक होती है.
जोधपुर के शक्ति सिंह ने बताया कि वह पिछले कई सालों से रॉयल लुक वाले बटन, कपलिंग और ब्रोंच बनाने का काम करते आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि बटन, कपलिंग और ब्रोंच के एक पीस की कीमत 1 हजार रुपये से 8 लाख रुपये तक है, क्योंकि यह सोने-चांदी और हीरे-जवाहरात से जड़े जाते हैं. जैसी कस्टमर की मांग होती है, उसी खूबसूरत डिजाइन में इसे तैयार किया जाता है. उन्होंने बताया कि रियासत के दौर में राजा महाराजा बटन में अपनी रियासत के प्रतीक लगवाते थे. वैसे ही प्रतीक आज भी राज परिवार सहित देश दुनिया के जाने माने सेलिब्रिटीज अपने बटन पर लगवाना पसंद करते हैं.
पीएम की पेंटिंग वाले ब्रोंच की डिमांड ज्यादा
शक्ति सिंह ने बताया कि कुछ साल से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगे सोने-चांदी के बटन की डिमांड बड़ गई है. हमने गुजरात के एक कस्टमर की डिमांड पर यह खास बटन तैयार किया है. यह बटन चांदी के मेटल पर तैयार किए गए हैं. इस पर हाथों से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पेंटिंग बनाई गई है. शक्ति सिंह ने आगे बताया कि हमारे यहां के बटन देशी ही नहीं दुनिया में भी प्रसिद्ध है. इनकी डिमांड लगातार बढ़ रही है. इन्होंने बताया कि सबसे महंगा बटन गुजरात रियासत के द्वारा तैयार करवाया गया था. उस एक बटन की कीमत करीब 8 लाख रुपये थी.
इन फिल्मी सितारों ने पहना जोधपुर का ब्रोंच
यहां बने हुए बटन देश के जाने-माने उद्योगपति मुकेश अंबानी, फिल्म सुपरस्टार अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, शाहरुख खान, सैफ अली खान सहित कई नामी हस्तियां अपने कपड़ों पर लगवाते हैं. उन्होंने बताया कि देश और विदेश के जाने-माने डिजाइनर खास तौर से हम लोगों को ऑर्डर देखकर बटन बनवाते हैं. उनकी डिमांड के अनुसार हम उनके लोगो जैसा सोने या चांदी का बटन बनाते हैं. आज भी राज परिवार की ओर से हम लोगों से खासतौर से राज परिवार के प्रतीक चिन्ह के बटन, कपलिंग और ब्रोंच बनवाए जाते हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)