Jodhpur: जोधपुर के निकटवर्ती धवा गांव में हुई लूट की वारदात का जोधपुर पुलिस ने खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि लुटेरों की संदिग्ध गतिविधियों के चलते पकड़े गए एक लुटेरे ने गांव में अपनी बहन के घर शादी समारोह में 50 हजार रुपए मायरा भरा. फिर मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने पहुंच कर आरोपी से पूछताछ की तो खुलासा हुआ. पुलिस ने इस पूरी वारदात में शामिल तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं सोना खरीदने वाले एक ज्वेलर को भी गिरफ्तार किया गया है. तीन अन्य लुटेरों की तलाश में टीमें दबिश दे रही है. 


पुलिस कमिश्नरेट वेस्ट डीसीपी ने दी जानकारी


पुलिस कमिश्नरेट वेस्ट डीसीपी वंदिता राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट झवर थाना क्षेत्र के धवा गांव में 9 अप्रैल को शाम के 7:00 बजे दुकान बंद कर जा रहे ज्वेलर्स के साथ लूट की वारदात हुई. ज्वेलर बाबूलाल पुत्र मंगलाराम से लुटेरे 1200 ग्राम सोना और 17 किलो चांदी लूट कर भाग गए. जब सीसीटीवी खंगाले गए तो एक कार जाती हुई दिखाई दी. घटना की सूचना मिलते ही बोरानाडा, झवर और लुणी से पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस के आला अधिकारियों ने भी मौके पर पहुंच कर साक्ष्य जुटाए. घटना की गंभीरता को देखते हुए बोरानाडा लूनी और झवर थाना अधिकारियों के नेतृत्व में टीमें गठित की गई.


Rajasthan News: चूरू कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग को पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे सम्मानित, इस योजना के लिए मिलेगा प्रधानमंत्री से सम्मान


इन्हें किया गया गिरफ्तार


पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि घटना में प्रयुक्त कार बालेसर के आसपास देखी गई है. जिस पर मुखबिर तंत्र को और विकसित किया गया. वाहन स्वामी अभयसिंह पुत्र चिमन सिंह को चिन्हित किया गया. अनुसंधान के दौरान कुछ और जानकारियां मिली. जिस पर पता चला कि भगाराम पुत्र भानाराम और शिव लाल पुत्र बुधाराम की गतिविधियां संदिग्ध है. शिवलाल ने एक गांव में एक सभा में 50000 रुपये का मायरा भी भरा है. पुलिस ने सबसे पहले भगाराम को गिरफ्तार किया और फिर उससे कड़ाई से पूछताछ की. उसने पूरी वारदात को कबूल किया है. पुलिस ने शिवलाल, प्रकाश और भगाराम को गिरफ्तार किया है. वहीं विक्रम अभय सिंह और ओम सिंह की तलाश में टीमें जुट चुकी है.


विक्रम आला दर्जे का बदमाश बताया जा रहा है. उस पर भी 1 दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस ने रमेश नाम के ज्वेलर को भी गिरफ्तार किया है. जिसने लूट का माल खरीदा था. पुलिस ने गिरफ्तार किए गए तीनों लुटेरों से 428 ग्राम सोना और 11 किलो से अधिक चांदी बरामद कर ली है.


ये भी पढ़ें-


Rajasthan News: केंद्रीय मंत्री शेखावत ने CM अशोक गहलोत पर साधा निशाना, बोले- पानी को ना बनाएं सियासत का 'टूलकिट'