Jodhpur News: खड़ी बस में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया. मामला जोधपुर शहर के निजी बस स्टॉप कालवी प्याऊ का है. आग लगने के बाद बस में धमाके भी हुए. बस स्टैंड पर खड़े मुसाफिर और राहगीरों के पांव थम गए. आग की लपटों में घिरी बस अपने आप सड़क पर चलने लग गई. मौके पर मौजूद लोगों ने बस को रोकने की कोशिश की. बस के आगे पत्थर भी फेंके गए लेकिन लोगों की कोशिश नाकाम रही. आखिरकार आग की लपटों में घिरी बस डिवाइडर से टकराकर रुक गई.


सड़क पर बर्निंग बस का लाइव वीडियो


सड़क पर चलती बर्निंग बस का रोंगटे खड़े कर देने वाला लाइव वीडियो सामने आया है. खड़ी बस में आग लगने की सूचना फायर बिग्रेड को दी गई. फायर बिग्रेड की गाड़ियों के आने तक बस कबाड़ बन चुकी थी. बस मालिक भवानी सिंह का कहना है कि घटना 11:00 बजे की है. उन्होंने कहा कि साजिश के तहत बस में आग लगाई गई है. बस मालिक ने बताया कि बस रूट के मुद्दे पर कई बार झगड़े हो चुके हैं. पुलिस से शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं हुई. बस मालिक ने बताया कि जीवन भर की कमाई हुई पूंजी खत्म हो गई है. भवानी सिंह की बस जोधपुर से बिलाड़ा रूट पर चलती है. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि आग की लपटों से बस में लगे कांच फूटने पर हल्के धमाके की आवाज आने लगी.






आग में घिरी बस धीरे-धीरे चलने लगी


आग का गोला बनी बस अचानक सड़क पर चलने लगी. बस में किसी यात्री के होने की आशंका जताई गई. गनीमत रही कि बस खाली थी. हो सकता है बस गियर में होगी. आग लगने के कारण शॉर्ट सर्किट से बस स्टार्ट हो गई और धीरे-धीरे सड़क पर चलने लगी. सड़क के दोनों और ट्रैफिक जाम हो गया. रातानाडा थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. आग बुझने के बाद पुलिस ने  ट्रैफिक को खुलवाया. फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने पहुंचकर आग पर काबू पाया. जलती हुई बस से धमाकों की आवाज आने पर दहशत फैल गई थी.  पुलिस ने पूछताछ के बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. निजी बस स्टैंड पर खड़ी बस में अचानक आग लगने पर प्रशासन की लापरवाही भी हो सकती है.


Dholpur Crime: मंदिर के पुजारी की हत्या कर शव के कर दिए 4 टुकड़े! 10 साल पहले अपनाया था हिन्दू धर्म