जोधपुर: बंदूक की नोक पर व्यापारी का किडनैप, 2 लाख कैश और गोल्ड लूटकर बदमाशों ने झाड़ियों में फेंका
Jodhpur News: जोधपुर में एक व्यापारी का नकाबपोश हथियारबंद बदमाशों ने पिस्तौल दिखाकर किडनैप किया. इसके बाद 2 लाख 45 हजार रुपये से भरा बैग और तीन तोले की सोने की चेन लूट ली.
Rajasthan News: राजस्थान के जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र में अपराधियों और बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. यहां पुलिस की गस्त और चप्पे-चप्पे पर तैनाती के दावे खोखले नजर आ रहे हैं. मंडोर मंडी से दुकान बंद कर रात को घर जा रहे एक व्यापारी का नकाबपोश हथियारबंद बदमाशों ने पिस्तौल दिखाकर किडनैप किया. इसके बाद 2 लाख 45 हजार रुपये से भरा बैग और तीन तोले की सोने की चेन लूट ली.
इस हमले के दौरान व्यापारी और बदमाशों के बीच छीना झपटी भी हुई. इस दौरान व्यापारी ने एक बदमाश के हाथ से पिस्तौल छीनकर गाड़ी से बाहर सड़क पर फेंक दी. इसके बाद बदमाशों ने व्यापारी के मुंह और आंखों पर कपड़ा बांध दिया और उसके साथ मारपीट कर उसे सुनसान जगह पर फेंककर भाग गए. इस घटना के बाद व्यापारी मंडोर पुलिस थाने सिकायत दर्ज कराई.
क्या है पूरा मामला?
शिकायत के बाद आरोपियों को पकड़ने के लिए जोधपुर पुलिस कमिश्नर राजेंद्र सिंह और डीसीपी पूर्व आलोक श्रीवास्तव के निर्देश पर शहर में नाकाबंदी की गई.साथ ही पुलिस की अलग-अलग टीम में गठित की गई. पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले. बता दें लाल सागर निवासी राम अवतार आसवा मंडोर मंडी में गिरिराज इंटरप्राइजेज के नाम से दुकान चलाता है. रोजाना की तरह वह दुकान बंद कर घर के लिए निकला तब उसके पास बैग में दिनभर के कलेक्शन के करीब 2 लाख 45 हजार रुपये थे.
वहीं जब व्यापारी लाल सागर के गणपति नगर स्थित सैटेलाइट अस्पताल रोड पर पहुंचा, तो पहले से घात लगाकर बैठ बोलेरो सवार नकाबपोश बदमाशों ने व्यापारी की गाड़ी रुकवाकर उसे जबरन अपनी बोलेरो में बैठा लिया. इस दौरान बदमाशों पिस्तौल निकाल कर उसके कनपटी पर लगा दी, लेकिन फिर भी व्यापारी ने गाड़ी में बदमाशों के चंगुल से भागने की कोशिश की और एक बदमाश की पिस्तौल छीन कर गाड़ी से बाहर फेंक दी.
व्यापारी ने बताया कि गाड़ी में तीन से चार बदमाश सवार थे. इनमें से एक ने हाथ बांध दिए दूसरे ने आंखों पर पट्टी बांध दी. इसके बाद गाड़ी में व्यापारी के साथ मारपीट की. व्यापारी के हाथ से मोबाइल और तीन तोले की चेन के साथ बैग में रखे 2.45 हजार रुपये छीन लिए. इसके बाद मंडोर स्थित रिसॉर्ट के पास झाड़ियों में उसे फेंक कर चले गए. जाते समय बदमाशों ने पुलिस में मामला दर्ज नहीं करने की धमकी भी दी.