Road Accident in Jodhpur: जोधपुर-जैसलमेर हाईवे पर गुरुवार को एक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि आठ अन्य घायल हो गए. देचू से दो किलोमीटर पहले तेज रफ्तार के साथ मोड़ पर दो कार आमने-सामने से टकरा गई. टक्कर लगते ही एक कार पलट गई. क्षेत्र के लोगों ने कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला, तब तक दो लोगों की सांसें थम चुकी थी. चार घायलों का देचू में प्राथमिक उपचार के पश्चात जोधपुर रवाना कर दिया गया. तीनों मृतक गुजरात के रहने वाले थे.    


क्षेत्र के लोगों ने फंसे लोगों को बाहर निकाला
जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता जोधपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अनिल कायल ने बताया कि जोधपुर से एक कार जैसलमेर की तरफ जा रही थी. देचू से दो किलोमीटर पहले करीब पौने चार बजे सामने से आई एक इनोवा के साथ इस कार की टक्कर हो गई. तेज रफ्तार के साथ दोनों कारों के बीच हुई टक्कर से एक कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं दूसरी कार सड़क किनारे पलट गई. जोरदार धमाके की आवाज सुन क्षेत्र के लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने कारों में फंसे लोगों को बाहर निकालना शुरू किया. थोड़ी देर में देचू पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पलटी हुई कार से बुरी तरह फंसे लोगों को बाहर निकालने में थोड़ा समय लगा. इस कार में सवार दो लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. छह घायलों को विभिन्न वाहनों से देचू अस्पताल पहुंचाया गया. अस्पताल में एक बार कोहराम मच गया. अस्पताल में इलाज के दौरान एक घायल की मौत हो गई. 


Rajya Sabha Election: रणदीप सुरजेवाला का केंद्र सरकार पर हमला, कहा- किसानों का सिर्फ दर्द 100 गुना किया


क्या कहा पुलिस ने?
पुलिस ने बताया कि भावनगर निवासी 21 वर्षीय पंकज, अहमदाबाद निवासी 45 वर्षीय जगदीश व अहमदाबाद निवासी 20 वर्षीय हनी की मौत हो गई. वहीं जैसलमेर निवासी जितेन्द्र बिस्सा, श्वेता बिस्सा, मयूरी व्यास गंभीर रूप से घायल हो गए. अहमदाबाद निवासी योगेश की स्थिति भी गंभीर बनी हुई है. इन चारों को इलाज के लिए जोधपुर रवाना किया गया. वहीं कृष्ण बंधू, डिम्पी, हर्ष और मोती को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई.


Rajya Sabha Election 2022: राजस्थान में आशंका और अटकलों के बीच कल होगी वोटिंग, क्या है वोटों का समीकरण?