Jodhpur News: जोधपुर केंद्रीय कारागार एक बार फिर सुर्खियों में है. यहां एक बार फिर कैदियों से जुड़ी हैरान कर देने वाली बात सामने आई. दरअसल कैदियों ने अपने गुप्तांग में बीडिय़ों के बंडल डाले हैं. इससे पहले कैदियों के गुप्तांग से अफीम, मोबाइल और सिम बरामद किए जा चुके हैं. वहीं अब हाल ही में की गई सोनाग्राफी जांच में बंदियों के पास से तीन बीड़ी बंडल बरामद हुए हैं. इस मामले में दो सजायाफ्ता कैदियों को पुलिस ने नामजद किया है.
सोनोग्राफी में हुआ खुलासा
रातानाडा थानाधिकारी भारत रावत ने बताया कि जेल प्रशासन की तरफ से बंदियों की नियमित चेकिंग की गई उसी दौरान दो बंदियों के पास से संदिग्ध सामग्री होने की आशंका में उनसे पूछताछ की गई. पूछताछ में इन बंदियों ने बताया कि उन्होंने अपने गुदा में बीडिय़ों के बंडल को छुपाए है. इनमें से एक बंदी ने दो बंडल तो दूसरे ने एक बंडल डाल रखा था. इस पर बंदियों की जेल डिस्पेंसरी में जांच के साथ सोनाग्राफी करवाई तब उसमें उनकी गुदा में बीडिय़ों के बंडल होने की पुष्टि हुई.
Jodhpur Weather Update: जोधपुर में झमाझम बारिश से किसानों के खिले चेहरे, आम जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त
पहले भी कैदी छुपा चुके है साम्रगी
थानाधिकारी ने बताया कि दंडित बंदी पाली जिले के बाली थानान्तर्गता सेसली निवासी शिवनाथ पुत्र गुलाबनाथ और उत्तरप्रदेश के जोनपुर रामनगर निवासी रोहिताश उर्फ रोहित पुत्र श्याम गिरी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. रोहिताश ने अपनी गुदा में दो और शिवनाथ ने एक बीड़ी का बंडल छुपाकर रखा हुआ था. घटना में जेल अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. बता दें कि इससे पहले भी जेल में बंदियों ने अपनी गुदा में मोबाइल, अफीस जैसी चीजें छुपाई थी.