Jodhpur Central Jail Opium Supply: जोधपुर सेंट्रल जेल (Jail) देश की सुरक्षित जिलों में शुमार है. हाल के दिनों में जेल से मादक पदार्थ और मोबाइल फोन (Mobile Phone) मिलने की खबरें सामने आती रही है. कई बार इस तरह के वीडियो भी वायरल हुए हैं, जिसमें जेल प्रशासन को लेकर सवाल भी खड़े हो चुके हैं. जोधपुर पुलिस कमिश्नर जोस मोहन, डीसीपी भुवन भूषण यादव, एडीसीपी भागचंद लगातार जोधपुर सेंट्रल जेल में कार्रवाई कर रहे हैं. इस बीच जेल में सर्च ऑपरेशन के दौरान एक सनसनीखेज मामले का खुलासा हुआ है. 


95 ग्राम अफीम का दूध बरामद
जेल में लगे सुरक्षा प्रहरी ही जेल के अंदर नशा पहुंचाने का काम कर रहे हैं. जेल में अफीम का दूध ले जाते हुए एक सुरक्षा प्रहरी को पकड़ा गया है. जोधपुर सेंट्रल जेल में तैनात प्रहरी प्रहलाद देवासी की जांच की गई तो उसके पास से 95 ग्राम अफीम का दूध बरामद किया गया. फिलहाल प्रहरी से पूछताछ चल रही है. पुलिस जेल में नशे की खेप पहुंचाने वाले पूरे नेटवर्क की पड़ताल में जुट चुकी है. पहले भी जेल में नशे की सामग्री ले जाते हुए प्रहरी की लिप्तता सामने आ चुकी है. 


बंद हैं कुख्यात अपराधी 
जोधपुर सेंट्रल जेल में कई बड़े और कुख्यात अपराधी बंद हैं. आसाराम बापू समेत आतंकवादी गतिविधियों में शामिल अपराधी भी इस जेल में बंद हैं. जेल में नशे का कारोबार कैसे फल फूल रहा है इसको लेकर पहले भी कई तरह के वीडियो सामने आ चुके हैं. जेल में बंद बंदियों जो चाहिए वो मिलेगा, लेकिन उसके लिए मोटी कीमत चुकानी पड़ती है. मोटी कमाई करने के लिए आदतन अपराधियों को जेल के अंदर नशा मुहैया करवाने के काम में जेल की सुरक्षा में लगे प्रहरी चांदी कमा रहे हैं. ऐसे मामले पहले भी सामने आ चुके हैं जब प्रहरी ही जेल में मोबाइल और नशीले पदार्थ पहुंचाते हुए पाए गए हैं. 


ये भी पढ़ें:


Rajasthan: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच ये है राहत की बात, खबर पढ़कर आप समझ जाएंगे कितनी जरूरी है वैक्सीन 


Rajasthan: 31 जनवरी तक नहीं लगवाई वैक्सीन तो सार्वजनिक जगहों पर जाने और घर से निकलने पर होगी पाबंदी...आगे खुद पढ़ें