Jai Narain Vyas University Theatre Cell: जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के थिएटर सेल का तीसरा बैच शुरू होने वाला है. सर्टिफिकेट कोर्स इन एक्टिंग स्किल के लिए एडमिशन लिंक ओपन हो गया है. थिएटर सेल के निर्देशक डॉ. हितेंद्र गोयल ने बताया कि विश्वविद्यालय की आईयूएमएस ऑनलाइन पोर्टल पर 24 जून तक एडमिशन लिंक उपलब्ध रहेगा. रजिस्ट्रेशन 2024-25 पर क्लिक कर थिएटर सेल का फॉर्म खुलेगा. फॉर्म भरने के बाद सबमिट करना होगा. थिएटर सेल में तीसरे बैच के लिए कुल 35 सीट्स उपलब्ध हैं.
आवेदकों की संख्या 35 से ज्यादा होने पर ऑडिशन करवाया जाएगा. ऑडिशन में अंतिम 35 प्रतिभागियों का चयन विश्वविद्यालय के मापदंडों पर होगा. सर्टिफिकेट कोर्स इन एक्टिंग स्किल की फीस मात्र 8 हजार रुपये है. एडमिशन के लिए पात्रता 12वीं पास रखी गई है. कक्षाओं का संचालन गर्मियों में 4 से 6:30 और सर्दियों में 3 से 5.30 बजे तक होगा. 6 महीने के सर्टिफिकेट कोर्स इन एक्टिंग स्किल्स में अभिनय, रंगमंच, नाट्य, लेखन से संबंधित बारीकियों को सिखाया जायेगा. कैमरा, एक्टिंग, डायरेक्शन के आयामों से भी अभ्यर्थी रूबरू होंगे. कोर्स के दौरान प्रैक्टिकल और थ्योरी दोनों साथ साथ चलेगी. ग्रेजुएशन या पीजी के साथ-साथ सर्टिफिकेट कोर्स को किया जा सकता है.
जेएनवीयू के थिएटर सेल में ऐसे मिलता है एडमिशन
एडमिशन की शर्त अभ्यर्थी का 12वीं पास होना है. थिएटर सेल के निर्देशक डॉ. हितेंद्र गोयल ने बताया कि तीन शॉर्ट फिल्में विद्यार्थियों ने बनाई है. पांच एपिसोड की वेब सीरीज का निर्माण भी किया गया है. नुक्कड़ नाटक, कार्यशालाओं का आयोजन, राष्ट्रीय स्तर की नाट्य महोत्सव में प्रतिभागिता, मशहूर निर्देशक और अभिनेताओं के 15 से ज्यादा व्याख्यान रखे हैं. लगातार अलग-अलग कास्टिंग एजेंसीज और प्रोडक्शन हाउस विश्वविद्यालय के थिएटर सेल को अप्रोच कर रहे हैं. राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के निर्देशक, लेखक एवं नाटक की समझ रखने वाले अभिनेता थिएटर सेल में विद्यार्थियों को प्रशिक्षण देकर अभ्यर्थियों को योग्य बनाते हैं.
राजस्थान विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस से गठबंधन करेंगे हनुमान बेनीवाल? फंसा दिया बड़ा पेच