Chris Gayle Celebrating Navratri: जोधपुर (Jodhpur) के बरकतउल्ला खान स्टेडियम में लीजेंड लीग का टूर्नामेंट चल रहा है. इस क्रिकेट के टूर्नामेंट में 10 देशों के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. विदेशी खिलाड़ी खेल के साथ- साथ जमकर मस्ती का आनंद भी ले रहे हैं. जोधपुर इंटरनेशनल क्रिकेटरों की मेहमान नवाजी कर रहा है. ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे, वेस्टइंडीज के स्टार खिलाड़ी इस लीग को खेलने के लिए यहां आये हैं. साथ ही भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल चुके कई स्टार खिलाड़ी लीजेंड्स लीग के मैचों के लिए यहां आए हुए हैं. पिछले 2 दिनों से बरकतुल्लाह खां स्टेडियम में चौके-छक्कों की खूब बारिश हो रही है. इन सबके बीच सभी इंटरनेशनल खिलाड़ी जोधपुर में खूब एंजॉय भी करते नजर आ रहे हैं.


क्रिस गेल घूमर करते नजर आए


नवरात्रि का पर्व चल रहा है, इस नवरात्रि में गरबा की धूम मची हुई है. हर कोई गरबा में धमाल मचा रहा है. लीजेंड्स लीग में गुजरात जॉयंट्स की टीम भी हिस्सा ले रही है. ऐसे में शनिवार को ताज हरि होटल में गुजरात के खिलाड़ियों के लिए गरबा रखा गया. गरबा कार्यक्रम में सभी खिलाड़ी कुर्ता-पायजामा पहनकर पहुंचे. क्रिस गेल भी दूसरे खिलाड़ियों के साथ कुर्ता-पायजामा पहने नजर आए. उन्होंने पहले गरबा खेला. इसके बाद राजस्थानी गानों पर डांस के साथ घूमर भी किया. गेल राजस्थानी कालबेलिया कलाकारों के साथ घूमर करते हुए नजर आ रहे हैं , जिसका Video उन्होंने अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया है.



इन खिलाड़ियों ने नवरात्रि सेलिब्रेट किया


बता दें कि गुजरात जायंट्स के सहवाग, पार्थिव पटेल, केविन ओब्रायन, ग्रीम स्वान, रिचर्ड लेवी और अजंता मेंडिस भी उनकी टीम का हिस्सा हैं. ये सभी खिलाड़ी नवरात्री के मौके पर टीम के साथ इस त्यौहार को सेलिब्रेट करते हुए दिखाई दिए.


Rajasthan News: राजस्थान के इस टाइगर रिजर्व में पहली बार शुरू हुई सफारी, 500 स्कूली बच्चों को मिला मौका


Kota News: कोटा में लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा गरबा, डांडिया की धुन पर झूमे विधायक संदीप शर्मा