Jodhpur News: जोधपुर शहर के महामंदिर पावटा बी लक्ष्मी नगर में एक मकान में दिनदहाड़े चोरी हो गई. घर का मुखिया,बेटा और पत्नी कोर्ट में नौकरी करते है. तीनों सुबह ड्यूटी पर गए थे. शाम को लौटने पर चोरी का पता चला.  महामंदिर पुलिस को इस बात की सूचना दी गई. पुलिस ने जांच शुरू कर दिया है.


लगभग 10 लाख की चोरी
घर से लगभग दस लाख की चोरी हुई है. सोने चांदी के आभूषण सहित दो किलो से ज्यादा चांदी की चोरी हुई है. पुलिस आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज से चोरों का पता लगाने का प्रयास कर रही है. पावटा बी रोड लक्ष्मी नगर के रहने वाले रणजीतमल लोढ़ा पुत्र मोतीमल लोढ़ा की तरफ से महामंदिर थाने में रिपोर्ट दी गई.


ऑफिस चले गए थे
इसमें बताया कि वे और उनका पुत्र कोर्ट में टंकण पर कार्य करते है. उनकी पत्नी नीता लोढ़ा वाणिज्यिक न्यायालय में हैं. शनिवार की सुबह पत्नी व बेटा ड्यूटी पर पहले चले गए थे. खुद रणजीत मल लोढ़ा सुबह 11 बजे घर से कोर्ट के लिए निकल गए. वे घर के दरवाजों पर ताला लगाकर गए थे मगर वे अपना मोबाइल घर पर भूल गए. पौने बारह बजे फिर मोबाइल लेने घर लौटे और फिर दरवाजों और गेट पर ताला लगा दिए थे.


लाइटें जल रही थीं
शाम साढ़े छह बजे के आस पास उनकी पत्नी पहले घर पर पहुंची थी. तब बाहर से ताला लगा था. मगर भीतर से दरवाजें की चिटकनी बंद होने के साथ एक कमरें लाइट जलती मिली. इस पर उनकी पत्नी ने रणजीतमल लोढा को इसकी जानकारी दी. तब पिता पुत्र दोनों घर पहुंचे. दरवाजा खोले जाने पर पूरे घर की लाइटें जल रही थी.


10 लाख की चोरी
एक कमरें की अलमारी टूटी हुई पड़ी होने के साथ ही सारा सामान अस्त व्यस्त पड़ा दिखा. घर में चोरी होने की जानकारी महामंदिर पुलिस को दी गई. अज्ञात चोर घर से लगभग 15 तोला सोने के हीरे जडि़त गहनों के साथ चांदी की सिल्लयां, आधा किलो से ज्यादा बने बनाए आइटम आदि ले गए. अज्ञात चोरों द्वारा घर से लगभग दस लाख का सोना चांदी चुराया गया है.


Jodhpur News: दुल्हन ने उपहार में मिली स्कूटी पर अपने दूल्हे को पीछे बैठकर ली विदाई, क्षेत्र में खूब हो रही चर्चा


Shamli News: जंगल में मिले पिता और दो बच्चों के शव, बच्चों की हत्या के बाद आत्महत्या की आशंका