Rajasthan Crime News: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के गृहनगर में आम जनता खौफ और भय के साये में जीने को मजबूर है. सीएम गहलोत के गृहनगर में अपराध चरम पर है, जहां अपराधी दिनदहाड़े बीच सड़क पर अपराध को अंजाम देने के बाद भी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं. जोधपुर (Jodhpur) में ऐसे ही दो अपराध सामने आए हैं, जिसे देखकर यही लगता है जोधपुर कमिश्नरेट के पुलिस कमिश्नर नवज्योति गोगोई की टीम अपराध रोकने में नाकाम नजर आ रही है. अपराधियों के आतंक का सबूत सीसीटीवी फुटेज होने के बावजूद भी पुलिस की गिरफ्त से अपराधी दूर है.
कुछ ऐसी है पहली वारदात
जोधपुर में एक बिजनेसमैन को बदमाशों ने बीच सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. उसकी गलती इतनी थी कि एक हिस्ट्रीशीटर को कुत्ते की पिटाई करते हुए उसने टोक दिया था. इसी का बदला लेने के लिए उसने और उसके साथियों ने बिजनेसमैन को मार-मार कर अधमरा कर दिया. घटना के बाद पीड़ित ने अपने घरवालों को फोन किया. परिजन उसे लेकर एमडीएम अस्पताल पहुंचे. दरअसलमामला जोधपुर शहर के शास्त्रीनगर थाना का है. यहां बीते गुरुवार को हिस्ट्रीशीटर ओम प्रकाश केके (केकिया) गली में एक कुत्ते को बुरी तरह से पीट रहा था. स्थानीय लोगों ने उसे मना भी किया लेकिन वह नहीं माना. इस पर देव किशन ने हिस्ट्रीशीटर को टोक दिया. इसको लेकर दोनों में बहस हो गई. अगले दिन हिस्ट्रीशीटर शास्त्रीनगर थाने पहुंचा और देव किशन के खिलाफ SC-ST एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया. इसके बाद भी बात नहीं बनी तो रविवार को बीच सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा.
जानकारी के अनुसार देव किशन रविवार शाम 7:45 बजे दुकान बंद कर अपने घर आ रहे थे. तभी डीएस कॉलोनी के गेट पर ओम प्रकाश केके (केकिया), संतोष देवी व उसका बेटा और पति रवि और अन्य 2-3 लोग साथ थे. बेटी निकिता ने रिपोर्ट देकर बताया कि दुकान से निकलने पर ओम प्रकाश समेत अन्य लोगों ने उसके पिता के साथ मारपीट कर दी. सड़क पर देवकिशन को दौड़ा कर उसे डंडे और सरिया से पीटा. इसमें उनके पिता के कान में चोट आई हैं. परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मगर अपराधी पुलिस की पकड़ से बाहर है.
दूसरी वारदात 10 दिन पुरानी
जोधपुर के पावटा क्षेत्र और मुख्यमंत्री गहलोत के विधानसभा क्षेत्र में एक वागदात हुई जहां एक हिस्ट्रीशीटर आपसी रंजिश के चलते दिनदहाड़े बीच सड़क पर ही एक युवक को लोहे की पाइप से पीट-पीट कर लहूलुहान कर देता है. यह मामला 10 दिन पुराना बताया जा रहा है, शिकायत दर्ज होने के बाद और अपराधियों की पहचान होने बाद भी आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर है और जोधपुर की आम जनता आये दिन ऐसे खुले आम हो रहे अपराध से खौफ के साये में जीने को मजबूर है.
जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट पूर्व के डीसीपी बोल भूषण यादव ने बताया कि यह वीडियो 10 दिन पुराना है और इस वारदात से पहले दोनों ही पक्षों के बीच कहासुनी हुई थी. उसके बाद इस युवक को बीच रास्ते में पकड़ कर मारपीट की गई, इसका मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश जारी है.