CM Gehlot On Central Government: राजस्थान में नए जिलों की घोषणा के बाद पहली बार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) जोधपुर पहुंचे जहां कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. कार्यकर्ताओं ने अशोक गहलोत जिंदाबाद के नारे लगाकर सीएम को फूलों की मालाएं पहनाई. सीएम गहलोत ने एयरपोर्ट पर मौजूद सभी कार्यकर्ताओं से मिलकर उनकी परेशानियों को भी सुना और मीडिया से बात करते हुए राइट टू हेल्थ बिल (Right To Health Bill) सहित केंद्र सरकार पर जोरदार हमला बोला.


राइट टू हेल्थ बिल का विरोध कर रहे डॉक्टरों पर हुए लाठीचार्ज के मुद्दे पर सीएम ने कहा कि डॉक्टरों को भगवान का दर्जा दिया गया है और डॉक्टरों को सोचना चाहिए. डॉक्टरों से सभी मुद्दों पर सहमति बन गई थी और सुबह फोन बात चल रही थी फिर अचानक क्या हुआ? अभी भी हम चाहते हैं कि वह बैठ कर बात करें राइट टू हेल्थ बिल जनता और डॉक्टरों दोनों के लिए फायदेमंद है.


केंद्र सरकार पर लगाया जनता को परेशान करने का आरोप


इस दौरान अशोक गहलोत ने कहा कि केंद्र सरकार राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ही नहीं बल्कि पूरे देश की जनता को परेशान कर रही है. राहुल गांधी ने अपनी ताकत भारत जोड़ो यात्रा के दौरान दिखा दी है और वह सब से लड़ सकते हैं, यह संदेश दे दिया है. जनता अब इनको सबक सिखाएगी. पहले इन्होंने हिंदू मुस्लिम के नाम पर लोगों को लड़ाया और अब मुस्लिमों को भी गले लगाने की बात कर रहे हैं. जनता यह सब समझ चुकी है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) पर एक बार फिर हमला बोलते हुए कहा कि संजीवनी संस्था के कर्ता-धर्ता वे खुद थे. पैसों के लेन-देन का भी मामला वही करते हैं. गरीबों का रखे गए रुपए उन्हें लौटाने चाहिए. 




मानहानि का केस किया तो पेशी के लिए तैयार हूं: CM गहलोत


सीएम गहलोत ने कहा कि अगर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मुझ पर मानहानि का केस कर दिया तो मैं मुकदमे के लिए पेशी पर जाने के लिए तैयार हूं. लेकिन इनको गरीबों के पैसे तो लौटाने ही पड़ेंगे. कई लोग मुझसे मिले हैं. लोगो का दर्द बहुत गहरा हैं. मुझसे तीन बहनें मिली थीं जो कह रही थीं कि उनकी शादी नहीं हो पा रही क्योंकि उनका सारा रुपया संजीवनी क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी में लगा हुआ है.


ये भी पढ़ें: Rajasthan: बर्थडे पार्टी में आई आर्केस्ट्रा डांसरों से हुई छेड़छाड़, नगर पालिका चेयरमैन के बेटे समेत 10 पर FIR