Jodhpur News: राजस्थान में खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने का एक नया अध्याय आज से शुरू हुआ है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जोधपुर को 400 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात दी. उन्होंने फिजिकल कॉलेज परिसर में साठ करोड़ की लागत से आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स का शिलान्यास किया. स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में मल्टीपरपज इंडोर हॉल, आवासीय खेल विद्यालय, हाई परफॉरमेंस स्पोर्ट्स ट्रेनिंग और रिहैबिलिटेशन सेंटर, राजस्थान स्टेट स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट, आवासीय पैरा खेल अकादमी तैयार होगा. लगभग 7 करोड़ की लागत से आवासीय खेल विद्यालय में खिलाड़ियों के लिए 1525 वर्ग मीटर पर तीन मंजिला 250 बेड्स का छात्रावास बनेगा.


20 करोड़ की लागत से आवासीय पैरा खेल अकादमी की स्थापना


हाई परफॉरमेंस स्पोर्ट्स ट्रेनिंग और रिहैबिलिटेशन सेंटर में 10 करोड़ की लागत से 650 वर्ग मीटर पर सेंटर का भवन निर्माण कराया जाएगा. फिजिकल कॉलेज का विस्तार एवं उन्नयन कार्य, राजस्थान स्टेट स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट की स्थापना 15 करोड़ की लागत से होगी. 20 करोड़ की लागत से आवासीय पैरा खेल अकादमी में खिलाड़ियों के लिए 575 वर्ग मीटर पर तीन मंजिला छात्रावास भवन निर्माण कार्य शामिल है. भवनों के नवीनीकरण और उन्नयन कार्य समेत खेल मैदान भी प्रस्तावित हैं. सड़क, स्ट्रीट लाइटिंग, ट्रांसफार्मर, वर्षा जल संचयन, नलकूप की सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई जाएंगी.



फिजिकल कॉलेज में एक ही जगह खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं


प्रस्तावित कार्यों में कबड्डी और वॉलीबॉल ग्राउंड के 2 कोर्ट, टेनिस ग्राउंड (सिंथेटिक) का एक कोर्ट, बास्केट बॉल का एक सेमेटेड कोर्ट, फुटबॉल, खो-खो, हैंडबॉल ग्राउंड और एथलेटिक ट्रैक का निर्माण कार्य भी होना है. फिलहाल जोधपुर शहर में बरकतुल्लाह खान स्टेडियम क्रिकेट के लिए आरक्षित होने के बाद खेल सुविधाओं का अभाव महसूस किया जा रहा था. उम्मेद स्टेडियम में खिलाड़ियों के लिए सीमित खेल सुविधाएं हैं. चैनपुरा का खेल मैदान काफी दूर होने से खिलाड़ियों को आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में सारा बोझ शिक्षा विभाग के गोशाला मैदान पर बढ़ गया था. फिजिकल कॉलेज में स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स का निर्माण होने से खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं एक ही जगह पर मिलना शुरू हो जाएंगी. 


Jodhpur News: सीएम गहलोत का दावा- हिमाचल और गुजरात में सत्ता विरोधी लहर, कांग्रेस को बताया मजबूत