Protest Against CM:राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह जिले में रविवार को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं में काफी आक्रोश नजर आया. जोधपुर के घंटाघर क्षेत्र में बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने सीएम अशोक गहलोत की टिप्पणी पर नाराजगी जताई. कार्यकर्ताओं सीएम के पुतले के साथ शव यात्रा निकाली और पुतला फूंका कर अपनी नाराजगी जताई. राजस्थान सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी भी की गई.


अभद्र भाषा का लगाया आरोप
विश्व हिंदू परिषद के महासचिव विक्रम ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल सहित अन्य हिंदूवादी संगठनों के खिलाफ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया है. उस गलत टिप्पणी से सभी संगठन के लोग आक्रोशित हैं. मुख्यमंत्री को अपने बयान को लेकर माफी मांगनी चाहिए. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के लोगों पर बेईमान और असामाजिक तत्व लफंडर जैसे शब्दों का उपयोग करना दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि ऐसा बोलना विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल जैसे सभ्य और सेवाभावी संगठनों के लिए कतई स्वीकार नहीं है.


हरियाणा की घटना को बताया दुर्भाग्यपूर्ण
महासचिव विक्रम ने कहा कि हरियाणा के लोहारू में जली हुई गाड़ी में जले हुए नर कंकालों का मिलान काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. लेकिन, आग किसी दुर्घटना में भी लग सकती है. किसी ने लगाई है, अभी इस पर जांच होनी बाकी है. उन्होंने कहा कि गाड़ी राजस्थान की है. लेकिन, कंकाल किसके हैं, यह भी अभी जांच का विषय है. विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल इस मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों को सजा दिलाने के पक्ष में है. 


घटना की हो सही जांच
यह विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता भी चाहते हैं. उन्होंने कहा कि राजस्थान के भरतपुर जिले के दो गो तस्कर लापता हुए थे. उनके खिलाफ गो तस्करी के कई मामले पहले से चल रहे थे. एक तस्कर के भाई ने बजरंग दल के कुछ चर्चित नामों के बारे में संदेह जताया था. ऐसा लगता है कि बिना किसी जांच के राजस्थान पुलिस उन्हें आरोपी मान बैठी है. क्या, उसके भाइयों द्वारा लिए गए नाम ही इस घटना के लिए जिम्मेदार हैं?


बजरंग दल का नाम लेना गलत
विक्रम ने कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण रूप से इस कांड में बजरंग दल का नाम अनावश्यक रूप से लिया जा रहा है. इस तरह के मामलों में राजस्थान सरकार की भूमिका वोट बैंक की राजनीति से प्रभावित है. यह पहले भी कई बार साबित हो चुका है. इस मौके पर आज बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद के महेंद्र राजपुरोहित, विक्रम सिंह, विक्रम राजपुरोहित, गौरव जैन सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.


यह भी पढ़ें: Rajasthan: सामने आई जुनैद-नासिर की DNA रिपोर्ट, जले हुए शव को लेकर हुआ बड़ा खुलासा