Rajasthan News: राजस्थान के जोधपुर के सूरसागर थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात 2 पक्षों के बीच झड़प हो गई. ईदगाह का गेट निकालने को लेकर शुरू हुआ विवाद पथराव और आगजनी में बदल गया. दोनों पक्षों के लोगों ने एक दूसरे पर हमला कर दिया. एक ट्रैक्टर और दुकान में भी आग लगा दी गई. वहीं इस दौरान पुलिस के कई जवानों को भी चोट आई है. इलाके में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.


ईदगाह के पीछे से गेट निकालने पर विवाद
आईपीएस निशांत भारद्वाज के मुताबिक जोधपुर के सूरसागर थाना इलाके में ईदगाह के गेट के पास कुछ दुकानें हैं. ईदगाह के पीछे की दीवार से कुछ दिन पहले 2 गेट निकालने का काम शुरू किया गया था. लेकिन इस इलाके में रहने वाले लोग गेट निकालने का विरोध कर रहे थे. दो दिन पहले भी दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ था पुलिस ने मामला शांत करवा दिया था. 



3 घंटे तक दोनों पक्षों ने जमकर काटा बवाल
इसके बाद शुक्रवार को गेट निकलता देख इलाके के लोगों ने फिर विरोध शुरू कर दिया. वो गेट निकालने का काम बंद करने पर अड़ गए. इस दौरान दूसरे पक्ष के लोग भी वहां पहुंचे और गेट निकालने की बात पर अड़ गए इस दौरान दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए. करीब तीन घंटे तक दोनों पक्षों ने हंगामा किया. जिसके बाद पुलिस ने देर रात हल्के बल का प्रयोग करते हुए लोगों को वहां से खदेड़ा. पुलिस को भी दोनों पक्षों के विरोध का सामना करना पड़ा. 


कई लोग हिरासत में 
इसके बाद पुलिस ने आरोपियों की पहचान करते हुए पथराव और हंगामा करने वाले लोगों को घरों से निकालकर हिरासत में ले लिया. दोनों पक्षों में पथराव के दौरान कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हुए. मामले की गंभीरता को देखते हुए कई सीनियर पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस की गाड़ियों को तैनात करवाया. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.


यह भी पढ़ें: जगन्नाथ स्वामी को जेष्ठ पूर्णिमा पर 108 घड़ों से कराया गया विशेष स्नान, अब 15 दिन करेंगे आराम, पिएंगे काढ़ा