Rajasthan News: अगले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में कांग्रेस जुट चुकी है. जोधपुर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का गृह जिला है और जोधपुर जिले से हमेशा कांग्रेस पार्टी आगे रही है. आज जोधपुर में कांग्रेस के सदस्यता अभियान की समीक्षा बैठक बुलाई गई. बैठक में राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) के अध्यक्ष वैभव गहलोत समेत कई नेता शामिल हुए. तय किया गया कि सदस्यता अभियान को डिजिटल और डायरी के तहत किया जाएगा. कार्यकर्ता और नेता सीधे आम जनता के संपर्क में रहेंगे और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सभी योजना और विकास कार्यों के बारे में जनता को बताएंगे.
कांग्रेस चुनाव के समय रणनीति नहीं बनाती-वैभव
वैभव गहलोत ने बताया कि कांग्रेस चुनाव के समय कभी भी रणनीति नहीं बनाती है. हम शुरुआत से ही जनता से जुड़े रहते हैं और 5 साल तक जनता के साथ, जनता के काम करते हैं. उसी का नतीजा है कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है. उन्होंने कहा कि विधायक, पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को अलग-अलग टारगेट दिया गया है. टारगेट के अनुसार 31 मार्च तक सदस्यता अभियान को तेजी से चला कर अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने की तैयारी है. जोधपुर प्रवास के समय वैभव ने सर्किट हाउस में जनसुनवाई की और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात भी की.
Jaipur News: नीदरलैंड की महिला के साथ जयपुर में आयुर्वेदिक मालिश के बहाने रेप, पुलिस ने बताई यह बात
सर्किट हाउस में लोगों ने वैभव से की मुलाकात
सर्किट हाउस में वैभव गहलोत से मुलाकात करने वाले कई लोग ज्ञापन लेकर भी पहुंचे और गहलोत को समस्याओं से अवगत कराया. फिदुसर पत्थर उद्योग एवं विक्रेता संघ से जुडे पूनाराम गहलोत ने भी समस्या रखी. वैभव गहलोत से सर्किट हाउस में वरिष्ठ कांग्रेस नेता बद्रीराम जाखड़, कांग्रेस नेता बाबूलाल चौधरी, प्रकाश बेनीवाल ओमकार वर्मा, अतिरिक्त महाधिवक्ता अनिल जोशी, युवा कांग्रेस नेता संदीप बिश्नोई और मयंक दवे के अलावा छात्रनेता बबलू सोलंकी ने भी मुलाकात की.
राजस्थान एकाउंटेंट्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने में वैभव गहलोत से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का ओपीएस लागू करने पर आभार व्यक्त जताया. अधीनस्थ लेखा सेवा की वाजिब पांच सूत्रीय मांगों का हल निकालने के लिए मुख्यमंत्री को अनुशंसा करने का निवेदन किया. विद्या संबल योजना में कार्यरत सहायक आचार्य ने जोधपुर के सर्किट हाउस में विद्या संबल योजना को नियमित एवं निरंतर रूप से जारी रखने का अनुरोध किया. उन्होंने संविदा नीति 2022 में शामिल करने की मांग की. दोपहर बाद देहात कांग्रेस के होली स्नेह मिलन कार्यक्रम में हिस्सा लेने वैभव निकल गए.